img-fluid

अजरबैजान की फ्लाइट कजाकिस्तान में क्रैश, यूक्रेन का रूस पर आरोप

December 26, 2024

डेस्क: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक नया मोर्चा खुल गया है. यूक्रेन की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि क्रिसमस के दिन अजरबैजान से रूस जा रहे विमान का कजाकिस्तान में हुए क्रैश लैंडिंग के पीछे रूस का हाथ था. यूक्रेनी मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि क्रिसमस के दिन चेचन्या में यूक्रेन ने ड्रोन से हमले किए थे जिसे रोकने के लिए रूस ने एयर डिफेंस मिसाइल का इस्तेमाल किया था और इन्हीं मिसाइलों से अजरबैजानी प्लेन को नुकसान पहुंचा और आखिरकार क्रैश हो गया.

अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या जा रहे प्लेन के पायलट ने यह सूचना दी थी कि प्लेन के सामने बहुत से पक्षियों का झुंड आ गया है. माना जा रहा है कि पक्षियों के झुंड से प्लेन के टकराने की वजह से ही प्लेन के इंजन और दूसरे पार्ट को भारी नुकसान पहुंचा और उसे देख पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया. प्लेन काफी देर तक उस वक्त कजाकिस्तान के पश्चिमी इलाकों पर मंडराता रहा. कजाकिस्तान के अकताऊ एयरपोर्ट पर प्लेन की लैंडिंग के दौरान वो क्रैश हुआ. लेकिन सवाल उठ रहा है कि पायलट जिसे पक्षियों का झुंड मान रहे थे क्या असल में वो काफी संख्या में ड्रोन थे?


वीडियो फुटेज और शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन पर कोई बाहरी हमला हुआ था. विशेषज्ञों का कहना है कि पायलट की रिपोर्ट और क्रैश साइट पर मिले सबूत संकेत देते हैं कि विमान को बाहरी रूप से कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा था और ना ही लैंडिंग से पहले विमान में आग लगी हुई थी. मिसाइल या ड्रोन के हमले के बाद विमान में आग लगने, विमान के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की संभावना होती है जबकि ऐसा कुछ वीडियो में दिख नहीं रहा है.

पक्षियों के झुंड का अचानक आना या उससे विमानों का नुकसान पहुंचना कोई नई बात नहीं है. रूस या कजाकिस्तान के अधिकारियों की शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक, विमान तकनीकी खराबी के कारण गिरा. हालांकि, यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे रूसी प्रोपेगंडा करार देते हुए जांच की मांग की है. उनके अनुसार, रूस इस घटना का दोष छिपाने के लिए अजरबैजानी विमान पर पक्षियों के झुंड के टकराने का बहाना बना रहा है.

यह पहली बार नहीं है जब रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान किसी विमान हादसे ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया हो. 2014 में, मलेशियन एयरलाइंस की उड़ान MH17 को डोनबास में विद्रोहियों ने मिसाइल से मार गिराया था. इस हादसे में 298 लोग मारे गए थे. नीदरलैंड में इस मामले पर कई साल मुकदमा चला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया.

अजरबैजानी विमान हादसा यूक्रेन और उसके समर्थित देशों रूस के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. इस घटना ने क्षेत्रीय स्थिरता और कूटनीतिक रिश्तों पर एक और सवालिया निशान लगा दिया है. अब सवाल यह है कि क्या यह हादसा पक्षियों से टकराने का नतीजा था, या फिर यह रूस-यूक्रेन युद्ध का एक और छिपा हुआ मोर्चा है?

Share:

Supriya Sule gave a blow to Congress on the issue of EVM, said - it is not right to make allegations without proof

Thu Dec 26 , 2024
Mumbai. Congress keeps accusing the Bharatiya Janata Party (BJP) led Central government of winning elections from Lok Sabha to Assembly Elections by tampering with the Electronic Voting Machine (EVM). However, its ally in Maharashtra, NCP (Sharad Pawar) has clearly said that it is not right to make allegations without proof. Sharad Pawar’s daughter Supriya Sule […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved