• img-fluid

    आजमगढ़ का युवक ताइवानी डॉक्टर से रचाई शादी, नौकरी के दौरान हुई थी मुलाकात

  • December 10, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । आजमगढ़ (Azamgarh)के लालमऊ गांव निवासी (Resident)एक इंजीनियर युवक ने सात समुंदर (the sea)पार से डॉक्टर दुल्हनिया (Doctor Dulhania)लेकर आया है। ताइवान से आई युवती के साथ उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। शादी की सभी रस्में वारणसी में गुरुवार को हुईं। लालमऊ गांव निवासी संतोष यादव पुत्र अंगद यादव बीएचयू से एमएससी करने के बाद आईआईटी कानपुर से एमटेक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ताइवान में एक प्रतिष्ठित कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वहां उनकी मुलाकात एक अस्पताल की डॉ. नोरा पुत्री जौलीन (एमडी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट) से हुई। धीरे-धीरे मुलाकात मोहब्बत में बदल गई। दोनों एक शहर में काम करने के साथ ही जीवन भी साथ निभाने का फैसला किया।


    दोनों के परिवार की रजामंदी से सरकारी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक साथ ताइवान से चार दिसंम्बर को भारत आ गए। विदेशी दुल्हन के परिजन संतोष के घर तिलक समारोह में शामिल हुए। उसके बाद सात दिसंबर को वाराणसी के एक लान में हिंदू रीति-रिवाज से संतोष और डॉ. नोरा परिणय सूत्र में बंध गए। शादी से दोनों परिवार के लोग खुश हैं। क्षेत्र के लोगों में इस शादी की खूब चर्चा है।

    विदेशी दुल्हन को देखने पहुंचे थे लोग
    लालमऊ गांव में किसान के घर विदेशी बहू आने की सूचना से लोग पहुंचने लगे। वाराणसी में शादी समारोह में भी दुल्हन को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। संतोष के गले में डॉ. नोरा ने वरमाला डाली तो आसपास के लोग विदेशी दुल्हन को देखते रह गए। बैंड-बाजे के साथ बारात निकली तो विदेशी दुल्हन खुद को नाचने से नहीं रोक पाई। बारातियों के साथ विदेशी दुल्हन का पूरा परिवार डांस करता रहा।

    Share:

    दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी, जिसने अपने भाई से कर ली थी शादी... ऐसे हुई थी मौत

    Sun Dec 10 , 2023
    इतिहास के पन्नों में कई ऐसी कहानियां दर्ज हैं, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसी ही एक कहानी है रानी क्लियोपेट्रा की। इस रानी को लेकर इतिहास में कई ऐसे किस्से दर्ज हैं जो आश्चर्यचकित कर देते हैं, इसलिए इसे इतिहास की सबसे रहस्यमई रानी माना जाता है। जिसकी बात हम कर रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved