img-fluid

Azam Khan का Oxygen लेवल गिरा, ICU में शिफ्ट किए गए, बेटे की हालत स्थिर

May 10, 2021

लखनऊ. सपा नेता और सांसद आजम खान की सोमवार शाम को तबियत और खराब होती दिखी. जानकारी के अनुसार उनका Corona संक्रमण तेजी से बढ़ा और हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें दस लीटर प्रति मिनट के प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

इससे पहले आजम खान और उनके बेटे अबुद्ल्ला आजम को रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया. आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं. वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है.


मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि रविवार को रात 9 बजे समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आज़म खान और उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के लिए भर्ती हुए. रविवार को आजम खान को मॉडरेट इंफेक्‍शन बताया गया था और उन्हें 4 लीटर ऑक्सीजन के प्रैशर पर रखा गया था.

13 अन्य बंदी भी है कोरोना पॉजिटिव
पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान सीतापुर में निरुद्ध हैं. सीतापुर जेल प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही उनका कोविड टेस्ट कराया था. कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान सहित जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें पहले लखनऊ मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने की तैयारी की गई थी, लेकिन आजम खान ने जाने से मना कर दिया था.

Share:

Isuzu की दमदार एसयूवी Isuzu MU-X का अपडेट वर्जन BS6 भारत में लांच, जानें कीमत व फीचर्स

Tue May 11 , 2021
वाहन निर्माता कंपनी Isuzu ने भारतीय बाज़ार (Indian market) में अपनी दमदार एसयूवी Isuzu MU-X को अपडेट करते हुए नए BS6 अवतार को लॉन्च किया है। भारतीय बाज़ार में इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडवर और महिंद्रा अल्ट्रॉस जी-4 से है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस SUV की शुरुआती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved