img-fluid

आजम खान की हालात नाजुक, फेफड़ों के बाद किडनी में पहुंचा संक्रमण

May 31, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिछले कई दिनों से उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital of Lucknow) में इलाज (treatment) चल रहा है. वे कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) हैं और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. अब अस्पताल की तरफ से ही उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. जानकारी दी गई है कि लंग्स के बाद आजम खान की किडनी में भी दिक्कत होने लगी है.
इस समय आजम खान (Azam Khan) को क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. उन्हें इस समय आईसीयू(ICU) में 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन(Oxygen) की जरूरत पड़ रही है. इससे पहले डॉक्टरों द्वारा बताया गया था कि आजम के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी, उस वजह से उनकी स्थिति ज्यादा क्रिटिकल देखने को मिली.



अब उनकी किडनी (Kidney) में भी समस्या होने लगी है, ऐसे में डॉक्टरों की चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है. कोशिश तो पूरी की जा रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आजम खान की सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा. उनके बेटे अब्दुल्ला ने तो कोरोना पर जीत दर्ज कर ली और उनकी सेहत में भी तेजी से सुधार हुआ, लेकिन आजम खान अभी भी क्रिटिकल बने हुए हैं.
बता दें कि आजम खान को सीतापुर जेल में कोरोना हुआ था. रमजान महीने में जब सपा सांसद रोजे पर चल रहे थे, तब उनकी तबीयत खराब होनी शुरू हुई थी. उस समय पुलिस प्रशासन की तरफ से उनकी शुरुआती जांच करवाई गई थी और वे कोविड पॉजिटिव निकले. फिर जब उनकी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ, तब डॉक्टरों द्वारा उन्हें अस्पताल में एडमिट करने की सलाह दी गई.
अब कई दिनों से आजम खान का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज जारी है. कभी उनकी स्थिति सुधरती दिख जाती है तो कभी वे फिर क्रिटिकल हो जाते हैं. उनकी कोरोना से ये जंग लगातार जारी है और सभी यहीं उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.
वैसे हाल ही में आजम खान की पत्नी ने जिला अस्पताल को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए थे. जब उनके पति खुद ऑक्सीजन की कमी की वजह से तकलीफ में है, ऐसे समय में उनकी तरफ से उठाया गया ये कदम सभी की नजर में आ गया और उनकी काफी तारीफ भी हुई.

Share:

एक्ट्रेस Shilpa Shinde एक्टिंग छोड़ कर रही कंस्ट्रक्शन का काम, किया वीडियो शेयर

Mon May 31 , 2021
नई द‍िल्ली। बिग बॉस 11 की विनर (Bigg Boss 11 winner) और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श‍िल्पा श‍िंदे (Popular TV actress Shilpa Shinde)कोरोना काल में एक्ट‍िंग (Acting) से परे कुछ अलग कर रही हैं. ऐसा हम नहीं उनका लेटेस्ट वीड‍ियो बता रहा है. दरअसल श‍िल्पा श‍िंदे (Shilpa Shinde) ने कंस्ट्रक्शन साइट (construction site)  पर ड्र‍िलिंग मशीन(drilling […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved