img-fluid

आजम खान के घर फेंकी गई पोटली में नहीं था कोई जादू टोना, सुरक्षा में लगे 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

April 01, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) के घर में शनिवार रात कपड़ों से भरी एक पोटली फेंकने का मामला रविवार को सुर्खियों में था. कोई इसे जादू टोना (Magic) तो कोई तंत्र बता रहा था और कोई आजम खान की सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल उठा रहा था लेकिन रामपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. आरोपी मोहम्मद फहमीद मोहल्ले की शेखों वाली गली का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक फहमीद की दिमागी हालत ठीक नहीं है. क्या करता है, क्या बोलता है, कुछ सूझ बूझ नहीं है. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है. वहीं आजम खान की सुरक्षा में लगाए गए चार सिपाहियों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है. सपा नेता आजम खान को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त हैं. लेकिन उस वक्त तीन सिपाही वहां अनुपस्थित थे. इसके अलावा सिपाही जिसकी ड्यूटी घटनाक्रम के समय थी. उसको भी सस्पेंड किया है. एसपी के मुताबिक आजम खान की Y कैटेगरी की सुरक्षा रिप्लेस कर दी गई है.


क्या बोले एसपी?
इस संबंध में एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कल रात एक आदमी ने आजाम खान के घर में पोटली फेंक दी थी. तो उनको चिंता हुई होगी. उनकी पत्नी ताजीन फातिमा का फोन भी मेरे पास आया था. उनका पत्र आया था. जाहिर सी बात है कि चिंता किसी को भी होगी क्यों ऐसा फेंका गया, फिर ये तो मिला नहीं फिर सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया. तब इसे पकड़ा गया तो यह मोहम्मद फहमीद करके शेखों वाली गली मोहल्ले का पड़ोस का ही है.

एसपी ने बताया कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं हैं, और इसने रोटली वहां पर फेंक दिया था. इसका भाई भी मेरे पास आया था दोनों से बातें हुई. इसको मेंटल हॉस्पिटल भिजवा रहे हैं. हालांकि पोटली फेंकने के मामले में कोई संदेह की बात नहीं है. उनकी सुरक्षा Y कैटेगरी की सुरक्षा है, जो सिपाही अनुपस्थित थे उन्हें सस्पेंड किया है. सुरक्षा व्यवस्था जारी है.

Share:

माही के पैर छूने से खुद को नहीं रोक पाए अरिजीत, IPL की ओपनिंग सेरेमनी में दिखा गजब नजारा

Sat Apr 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) की गिनती भारत (India) के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है, यही वजह है जब भी कोई उनसे मिलता है तो नतमस्तक हो जाता है। ऐसा ही एक नजारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved