• img-fluid

    आजादपुर मंडी के सफाई कार्मचारियों को नौकरी से निकाल कर मुख्यमंत्री ने मारी है पेट में लात: गुप्ता

  • September 03, 2020

    नई दिल्ली। दिल्ली की सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार द्घारा आजादपुर मंडी के छह सौ से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने पर विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि इस कोरोनाकाल में भी 600 से ज्यादा सफाई कर्मियों को नौकरी से निकाल उन्हें बेरोजगार के हालात में छोड़ देना, इससे साफ पता चलता है कि दिल्ली की मौजूदा सरकार लोगों और कार्मचारियों को लेकर संवेदनहीन है। दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के समय जब दिल्ली सरकार को जरूरत थी तो उन्होंने आजादपुर सब्जी मंडी के सफाईकर्मियों को काम पर लगाया लेकिन अब उन्होंने 600 से ज्यादा सफाई कर्मियों को काम से हटाकर उनके पेट पर लात मारने का काम किया है।

    गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में इस संकट की घड़ी में जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल को गरीब व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद करने की चाहिए थी, लेकिन मदद करने की बजाए उसके उल्टा दिल्ली सरकार ने उनसे उनका रोजगार छीनकर दर-बदर भटकने को मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि आजादपुर सब्जी मंडी के सफाई कर्मचारियों ने कोविड संक्रमण के खतरे के बीच अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर आजादपुर मंडी को साफ और स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात काम किया। काम निकल जाने पर दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और यह भी नहीं सोचा कि काम के बिना उनका जीवन-यापन कैसे होगा।

    उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार नौकरियां देने के लिए जॉब पोर्टल तक लॉन्च करती है तो वहीं दूसरी तरफ जो लोग नौकरियां कर रहे उन्हें निकालने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार का दोहरा चरित्र है। दिल्ली भाजपा दिल्ली सरकार से यह मांग करती है कि इस संदर्भ में गंभीरता से विचार करें और अति शीघ्र ही आजादपुर सब्जी मंडी के सफाई कर्मचारियों के हित में ठोस कदम उठाएं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार, सक्रिय मामले 8.11 लाख से अधिक

    Thu Sep 3 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 70 हजार नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार 38.43 लाख से अधिक हो गया जबकि 1015 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 67,400 से अधिक हो गयी। वायरस के बढ़ते कहर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved