img-fluid

आजाद ने कहा- जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार

March 20, 2022

जम्मू। जम्मू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior congress leader) ने कहा, मेरा मानना ​​है कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) सबसे बड़े हिंदू और धर्मनिरपेक्ष थे। इन दिनों कश्मीरी पंडितों के पलायन पर खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद (Pakistan and terrorism) जिम्मेदार हैं, इसने सभी हिंदुओं, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर चौबीसों घंटे विभाजन पैदा कर सकते हैं; मैं किसी भी पार्टी को माफ नहीं कर रहा हूं। नागरिक समाज को साथ रहना चाहिए। जाति, धर्म के बावजूद सभी को न्याय दिया जाना चाहिए।


वे बोले, ‘हम प्यार से रहकर भी तो वही काम कर सकते हैं। अगर इंडस्ट्री नहीं है तो क्या आवाज उठाने का हम सब का काम नहीं। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का काम क्या हमारा काम नहीं है। आपको बता दें कि हाल ही में उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कहा था कि, ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म में तरह-तरह के झूठ दिखाए गए हैं। जब कश्मीरी पंडित यहां से निकले तब उस दौरान फारुक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री नहीं थे उस समय राज्यपाल का राज था और देश में वी.पी. सिंह की सरकार थी जिसे BJP का समर्थन था।

Share:

MP: जेल में दो दिन में दो कैदियों ने की आत्महत्या, जाने पूरा मामला

Sun Mar 20 , 2022
मंदसौर। मंदसौर की जिला जेल (Mandsaur District Jail) में 24 घंटे में दूसरे कैदी की मौत से सनसनी फैल गई है। रविवार सुबह जेल प्रशासन (prison administration) को एक और कैदी की लाश जेल के अंदर से मिली है। बताया जा रहा है की कैदी हत्या के मामले में सजा काट रहा था। जिसकी मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved