img-fluid

नहीं रहे आयुष्मान खुराना के पिता, 2 दिन से फोर्टिस हॉस्पिटल में थे एडमिट

May 19, 2023

मुंबई: फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अपारशक्ति खुराना के पिता पी खुराना का शुक्रवार को निधन हो गया. पी खुराना मशहूर एस्ट्रोलॉजर थे. पी खुराना दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. पंजाब में मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में उन्हें दो दिन पहले भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पी खुराना का आज शाम को करीब साढ़े 5 बजे मनीमाजरा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि पी खुराना की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मगर आज सुबह उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका.

उपराष्ट्रपति आज आयुष्मान को करने वाले थे सम्मानित
आयुष्मान खुराना के पिता ऐसे दिन उन्हें छोड़ कर गए जब उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी में उप राष्ट्रपति के ज़रिए सम्मानित किया जाना था. खास बात ये है कि आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद करीब थे. पिता के कहने पर ही उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था. पिता ने उनसे कहा था नाम की स्पेलिंग में बदलाव करने से उनके करियर को फायदा होगा.


एस्ट्रोलॉजी में बड़ा नाम थे पी खुराना
पंडित पी खुराना एस्ट्रोलॉजी के फील्ड में काफी मशहूर थे. उन्होंने एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी कई किताबें भी लिखीं. एस्ट्रोलोजी के क्षेत्र में उनके ज्ञान की वजह से उन्हें काफी सम्मान मिलता था. उन्होंने दो साल पहले अपनी लेगेसी शिल्पा धर को दे दी थी. उनका कहना था कि शिल्पा ने उनके द्वारी ली गई सभी परीक्षाओं को ठीस से पास किया था.

अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, “बेहद दुखी मन से आपको बताया जा रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता और एस्ट्रोलॉजर पी खुराना अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने आज सुबह 10:30 बजे मोहाली में में अंतिम सांस ली.”

Share:

जी20 शिखर सम्मेलन के खिलाफ अफवाह फैला रहे कुछ संदिग्ध आईएसडी नंबरों के खिलाफ एडवाइजरी जारी की जम्मू-कश्मीर पुलिस ने

Fri May 19 , 2023
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने जी20 शिखर सम्मेलन के खिलाफ (Against G20 Summit) अफवाह फैला रहे (Spreading Rumors) कुछ संदिग्ध आईएसडी नंबरों के खिलाफ (Against Some Suspicious ISD Numbers) एडवाइजरी जारी की (Issued Advisory) । पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved