img-fluid

Ayushmann Khurrana ने दिखाया शायराना अंदाज, बोले- अपने अंदर के उजाले को जिंदा रखना

June 07, 2022


डेस्क। बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड अभिनेता हमेशा ही अपने काम से लोगों का ध्यान आकर्षित कर ही लेते हैं। वह एक ऐसे अभिनेता है, जो फिल्म के फायदे को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि एक संदेश दायक विषय को चुनकर फिल्म के लिए हां करते हैं। एक अच्छे अभिनेता होने के साथ आयुष्मान खुराना एक अच्छे गायक भी है और अब उनके अंदर का एक बेहतरीन शायर भी देखने को मिला है।

शायर बनें आयुष्मान खुराना
अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने काम के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जो ब्लैक एंड व्हाइट है। उनके सामने कैमरा भी दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, “खो जाएगी इन नकली टिमटिमाती बत्तियों की रोशनी कभी..अपने अंदर के उजालो को जिंदा रखना”।


कैप्शन ने लूटा फैंस का दिल
आयुष्मान खुराना की इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं और दिल वाली इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। पोस्ट का कैप्शन फैंस को खासा पसंद आ रहा है। एक प्रसंशक ने लिखा, वाह द कैप्शन, इसी तरह से दूसरे प्रशंसक ने भी लिखा, भाई ऑलराउंडर खुराना।

अन्य यूजर्स भी इसी तरह अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाते दिख रहे हैं। बात करें वर्क फ्रंट की तो उनकी फिल्म अनेक हाल ही में सिनेमघरों में रिलीज हुई है, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पा रही है, लेकिन इसकी कहानी हमेशा की तरह लीक से हटकर विषय पर है, जिसमें नॉर्थईस्ट के लोगों के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंडरकवर कॉप के किरदार में हैं।

Share:

धमकियों के बीच सलमान खान ने बदला अपनी फिल्म का टाइटल, अब 'भाईजान' होगा नाम

Tue Jun 7 , 2022
डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई थी। शूटिंग शुरू होने के बाद से ही कभी फिल्म की स्टार कास्ट में फेरबदल किए जा रहे हैं तो कभी शूटिंग के शेड्यूल में। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने फिल्म के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved