मुंबई। अपनी अगली फिल्मों ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘अनेक’ की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त अभिनेता आयुष्मान खुराना ने नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर देश के सभी डॉक्टरों व संपूर्ण मेडिकल समुदाय को सलाम किया। यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट और टाइम मैगजीन की दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शुमार रहे आयुष्मान खुराना कहते हैं कि देश में कोरोना संक्रमण काल से दो बार निकालने में और देशवासियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले हर स्वास्थ्यकर्मी का एहसान पूरे देश को मानना चाहिए।
आयुष्मान कहते हैं, ‘‘देश के सारे डॉक्टर ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगा हर सहयोगी आज के समय में असली सुपरहीरो हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूँ, जिन्होंने देश को बचाने के लिए निरंतर खुद की जान को जोखिम में डाला है। इनका ख्याल रखने और इनके परिवार की हर जरूरत पूरी करने की शक्ति हमारे अंदर भी है। हम सब उनके साथ हैं। इन सुपरहीरो के भी परिवार हैं, उनके भी प्रियजन हैं जो उनके लिए फिक्रमंद हैं। यह हमारा दायित्व है कि हम उन्हें सुरक्षित रखें।’’
नेशनल डॉक्टर्स डे का जिक्र चलने पर आयुष्मान कहते हैं, ‘‘हमें डॉक्टरों व संपूर्ण मेडिकल समुदाय का ख्याल रखकर उनका सम्मान करने की जरूरत है। ये सब पिछले साल से ही इस वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें भी जीवन में सावधानी बरतने व गैरजिम्मेदार व्यवहार न करने की जरूरत है ताकि इन लोगों के ऊपर ज्यादा दबाव न पड़े। कोविड-19 अभी देश से गया नहीं है। मेरी इस मौके पर यही अपील है कि हम सब सावधान व सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें और मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें। सबसे जरूरी बात देश की सेवा के लिए ये है कि हम सब जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें। इससे लोगों की जिंदगी बचेगी और हमारा देश फिर से गतिशील बन सकेगा।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved