• img-fluid

    Ayushmann Khurana को आईब्रो की वजह से नहीं मिलता था काम, ऑडिशन में हुए रिजेक्ट

  • July 15, 2021

    मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) आज अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. एक्टिंग, सिंगिंग में माहिर चंडीगढ़ के इस नौजवान को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. आयुष्मान ने टीवी होस्ट से लेकर राइटर का भी काम किया है.

    स्क्रीन पर कुछ अलग हटकर भूमिकाएं करने वाले एक्टर ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award ) और 4 फिल्म फेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) अपने नाम कर चुके है. आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर में अपनी जगह बना चुके हैं लेकिन शायद ही लोग जानते हैं कि कई बार आयुष्मान को रिजेक्शन झेलना पड़ा है, वो भी एक्टिंग की कमी के लिए नहीं बल्कि अपनी आईब्रो के लिए.

    आयुष्मान खुराना की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया जाता था. कास्टिंग डायरेक्टर को उनके चेहरे पर उनका आईब्रो पसंद नहीं आता था. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने खुलकर अपनी इस परेशानी के बारे में शेयर किया था. दरअसल, आयुष्मान की आईब्रो काफी चौड़ी और गहरी हैं.


    ऑडिशन देने जाते थे तो यह कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि आईब्रो की वजह से हीरो वाला लुक नहीं आता है. जब ऐसा कई बार हुआ तो सैलून का सहारा लिया. इसके बाद जब ऑडिशन दिया तो ‘विक्की डोनर’ फिल्म में काम मिला, इसके बाद तो आयुष्मान को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा.

    आयुष्मान खुराना ने अलग-अलग जॉनर की शानदार फिल्में की हैं. ‘विक्की डोनर’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘शुभ मंगल सावधान ज्यादा’ और ‘अंधाधुंध’, ‘बधाई हो’ जैसी फिल्में कर साबित कर दिया है कि रोमांटिक, इमोशनल हो या कॉमेडी हर तरह के रोल में फिट बैठते हैं.

    आयुष्मान खुराना लगातार सफलता की कहानी लिखते जा रहे हैं. कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक एक्टर ने हाल ही में लग्जरी कार Mercedes-Maybach GLS600 खरीदी है. इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 2.43 करोड़ रुपये है.

    Share:

    रिलायंस JIO दे रहा शानदार प्लान, 999 रुपये वाले प्लान में मिलेगा कुल 200 GB डेटा

    Thu Jul 15 , 2021
    नई दिल्ली । अगर आप चाहते हैं कि आपका महीने भर का मोबाइल खर्च किफायती हो और आपकी जेब पर बहुत ज्यादा असर ना पड़े तो Jio Postpaid Plus Service एक बेहतरीन विकल्प है। Reliance Jio के पास 5 पोस्टपेड प्लान हैं जिनमें स्ट्रीमिंग ऐप्स (streaming apps) के मुफ्त सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल (Unlimited Voice Calls) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved