उज्जैन। सोमवार को आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हेलीपैड पर मुलाकात कर आयुष चिकित्सा शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ. प्रकाश जोशी ने बताया कि प्रदेश के आयुष चिकित्सा शिक्षकों का वेतनमान प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी संकायों के शिक्षकों से आधा है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी संकायों में पदस्थ शिक्षकों एवं यहां तक की लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा अधिकारी को भी आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षकों से दुगना वेतन प्राप्त हो रहा है।
आयुष चिकित्सा शिक्षकों का वेतन पुनरीक्षण पिछले दो दशकों में कभी भी नहीं हुआ है। इस वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री चौहान से मिल कर और उन्हें अवगत कराया कि पूरे प्रदेश के आयुष चिकित्सा शिक्षकों के वेतन के पुनरीक्षण हेतु केवल 13 करोड़ रुपए का व्ययभार आएगा। इसलिए आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे केवल 13 करोड़ रुपए प्रदेश के समस्त आयुष चिकित्सा शिक्षकों के लिए उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे ताकि आयुष चिकित्सा शिक्षकों की वर्षों से लंबित पीड़ा समाप्त हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved