img-fluid

कैंसर की रफ्तार पर आयुर्वेदिक फॉर्मूले से लगेगा ब्रैक, शीघ्र होगा प्री क्लीनिकल ट्रायल

April 12, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। करीब एक दशक लंबी रिसर्च (decade long research) के बाद दुनिया में पहली बार पारंपरिक चिकित्सा (traditional medicine) के दम पर कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि (cancer cells growth) रोकी जाएगी। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन जयपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एनआईए) (National Institute of Ayurveda – NIA)) के डॉक्टरों ने आयुर्वेद सिद्धांतों के जरिए वी2एस2 नामक दवा की खोज (Discovery of a drug V2S2) की है जिसे हाइड्रो एल्कोहलिक तत्वों से तैयार किया है।

दवा को बाजार में आने से पहले क्लीनिकल ट्रायल से गुजरना होगा जिसकी शुरुआत मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल से होने जा रही है। इस प्री क्लीनिकल ट्रायल के बाद जम्मू में उसके आगे का परीक्षण किया जाएगा। एनआईए के कुलपति डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि प्री क्लीनिकल ट्रायल जल्द ही मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में शुरू होंगे। इसके बाद जयपुर और जम्मू कश्मीर में ट्रायल पूरा होगा।


दो से तीन वर्ष का समय
पारंपरिक चिकित्सा और वैज्ञानिक तथ्यों को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं। टाटा मेमोरियल अस्पताल की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. ज्योति कोडे ने कहा कि आधुनिक वैज्ञानिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इस अध्ययन के लिए मॉडल तैयार किया गया है। क्लीनिकल ट्रायल फेज पूरा करने में करीब दो से तीन वर्ष का समय लग सकता है लेकिन इस अवधि में उनके पास ठोस परिणाम होंगे और फिर यह उपचार पद्धति में शामिल हो सकती है।

एमिल फार्मा करेगा उत्पादन व वितरण
ट्रायल के लिए एनआईए, टाटा मेमोरियल अस्पताल, जम्मू के आयुष विभाग और एमिल फार्मास्युटिकल के बीच करार हुआ है। ट्रायल पूरा होने के बाद दवा का उत्पादन व वितरण एमिल फार्मा करेगा, जिसमें करीब एक वर्ष का समय लग सकता है। इसके परिणामों का विश्लेषण करने के बाद आगे का अध्ययन एनआईए और जम्मू-कश्मीर का आयुष विभाग करेगा।

कैंसर के खिलाफ की इम्यूनिटी बूस्ट
डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद के कई अध्यायों में कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ रोकने का वर्णन मिलता है। इन्हीं फार्मूला को लेकर लंबे समय से डॉक्टर अध्ययन कर रहे थे। कोरोना महामारी के दौरान इसमें थोड़ी रुकावट आई थी लेकिन जब प्रयोगशाला में यह तैयार हुआ तो इसमें कैंसररोधी गुणों की पुष्टि हुई। साथ ही, पता चला कि यह इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी सहायक है।

कई कैंसर के लिए होगा अध्ययन
जर्नल ऑफ ग्लोबल ऑन्कोलॉजी में 2017 प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, भारत में कैंसर से मरने वालों की दर विकसित देशों से लगभग दोगुनी है। इसके मुताबिक भारत में हर 10 कैंसर मरीजों में से सात की मौत हो जाती है जबकि विकसित देशों में यह संख्या ती या चार है।

Share:

अंतरिक्ष में भी युद्ध की आशंका, दोहरे उपयोग वाले प्लेटफॉर्म की जरूरत: CDS

Wed Apr 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरिक्ष के सैन्यीकरण (militarization of space) की होड़ को उजागर करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) (Chief of Defense Staff -CDS) जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) ने मंगलवार को अत्याधुनिक तकनीक (cutting-edge technologies) को शामिल करने पर ध्यान देने के साथ दोहरे उपयोग वाले प्लेटफॉर्म विकसित करने पर जोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved