• img-fluid

    आयुर्वेदिक Doctor ने छात्रा से दो साल तक की हैवानियत

  • June 22, 2021

    • विरोध करने पर शादी का झांसा देकर चुप करा देता था आरोपी

    भोपाल। कॉलेज (College) में एडमीशन के लिए भोपाल (Bhopal) से इंदौर (Indore) गई छात्रा की पहचान वहां पर आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic Doctor) से हो गई। इसके बाद दोनों की फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती हुई, नजदीकी बढऩे पर डॉक्टर (Doctor) ने शादी का झांसा देते हुए छात्रा का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। दो साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद पिछले दिनों भोपाल छोड़कर भाग गया। मामले की शिकायत कल पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर
    दी है।
    कोलार पुलिस (Kolar Police) से मिली जानकारी अनुसार 30 वर्षीय युवती कोलार (Kolar) इलाके में रहती है। वह वह मिसरोद इलाके के एक निजी मेडिकल कॉलेज (Private Medical College) की छात्रा है। दो साल पहले वह कॉलेज में एडमिशन (Admition) के सिलसिले में इंदौर गई थी। यहां पर उसकी पहचान अभिषेक शिवहरे (Abhishek Shivhare) नाम के युवक से हुई। वापस लौटने के बाद दोनों फेसबुकिया फ्रेन्ड (Facebook Friend) बन गए साथ ही फोन पर बात भी करने लगे। अभिषेक आयुर्वेदिक डॉक्टर (Abhishek Ayurvedic Doctor) है तथा रातीबड़ इलाके में प्रैक्टिस (Practice) करता है। दोनों के बीच की दोस्ती जल्द ही प्रेम में बदल गई। इसी दौरान अ िाषेक ने छात्रा को शादी का झांसा दिया। छात्रा ने भी शादी के लिए हामी भर दी। दो पहले मार्च के महीने में अभिषेक ने छात्रा को अपने घर बुलाया तथा उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद जल्द ही शादी करने वादा करते हुए वह दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। एक महीने पहले वह अचानक ही गायब हो गया। उसने छात्रा का मोबाइल नंबर (Mobile Number) भी ब्लॉक कर दिया। छात्रा एक महीने तक उसकी तलाश करती रही। जब वह कहीं भी नहीं मिला तो छात्रा ने कल थाने पहुंचकर शिकायत कर दी। पुलिस (Police) ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अभिषेक के िालाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज (Case Registered) कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    पिता ने नाबालिग बेटी से की ज्यादती तीन साल तक चुप रही छात्रा
    भोपाल। बारहवीं कक्षा पास कर चुकी छात्रा के साथ उसका पिता तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था। पिता ने बेटी को इतना डरा-धमका रखा था कि उसने ज्यादती की बात अपनी मां को भी नहीं बताई। छात्रा जब ज्यादा परेशान हो गई तो उसने अपनी मां को पूरी बात बताने के बाद थाने में शिकायत कर दी। ऐशबाग पुलिस ने बताया कि 19 साल की छात्रा की छात्रा सुदामा नगर इलाके में रहती है। मार्च 2018 में एक दिन छात्रा घर में अकेली थी उसी दौरान उसके पिता ने उसके साथ ज्यादती की। ज्यादती करने के बाद उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। छात्रा ने किसी को कुछ भी नहीं बताया तो उसके पिता उसके साथ अक्सर ही दुष्कर्म करने लगा। जब भी छात्रा की मां और भाई घर में नहीं होते थे तब पिता उसके साथ ज्यादती करता था। परेशान होकर कल छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई, साथ ही थाने जाकर मामले की शिकायत भी कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Share:

    अब नकली तम्बाकू का मामला आया सामने

    Tue Jun 22 , 2021
    उखरी चौकी क्षेत्र में पुलिस की रेड, बड़ी तादाद में बीड़ी व तम्बाकू बरामद जबलपुर। शहर इन दिनों नकली व मिलावटी सामग्री विक्रय की मंडी बन गया है। जहां तहां नकली उत्पादन व नकली सामग्री बेची जा रहीं है। बीती रात ही पुलिस ने नकली शैम्पू तैयार कर बेचने वाले आगरा निवासियों आरोपियों को दबोचा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved