• img-fluid

    विभाग में बिना पंजीयन, तंबू में चल रही आयुर्वेद की दुकान

  • July 25, 2023

    • तंबुओं में उपचार करने वालों पर आयुष विभाग का नहीं ध्यान

    सीहोर। केन्द्र और राज्य सरकारें प्राचीन उपचार पद्धति आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने और लोगों तक पहुंचाने के लिए आयुष चिकित्सालय खोल रही हैं। इन संस्थानों के लिए अलग से बजट भी आवंटित किया जा रहा है। लेकिन आयुर्वेद के नाम पर तंबू में हर मर्ज की दवा बेची जा रही है और लोग ठगे भी जा रहे हैं। जबकि जि मेदार विभाग का इस और ध्यान ही नहीं।
    उल्लेखनीय है कि बीते कुछ वर्षो से नगर में बाहर से आए कुछ लोगों आरएके कालेज के सामने, चर्च मैदान के पास सहित कई जगहों पर तंबु लगा रखे हैं। जिनमें आयुर्वेद के नाम पर लोगों का उपचार करने का दावा किया जा रहा है। कई भोलेभाले लोग इनके बातों में आकर दाम भी दे देते हैं और ऐसी दवाए ले लेते हैं जो पंजीकृत नहीं हैं। जबकि यह आयुर्वेदिक दवाखाने आयुष विभाग में पंजीकृत भी नहीं। इसके बादजूद नगर के आसपास डेरे लगाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।



    कहा हैं जिम्मेदार
    उल्लेखनीय है कि आयुर्वेद चिकित्सक और संस्थानों का आयुष विभाग में पंजीयन के साथ रिकार्ड उपलब्ध होता है। जबकि नगर के आसपास कई महिनों से बाहर से आए लोग आयुर्वेद के नाम पर तंबु लगाकर उपचार कर रहे हैं। जिन पर आयुष विभाग का कोई ध्यान नहीं और विभाग द्वारा ऐसे लोगों से कभी कोई पूछताछ नहीं की जाती। ऐसे में जब लोगों के साथ ठगी या फिर इनकी दवाओं से कोई नुकसान होता है तो प्राचीन आयुर्वेद पद्धति बदनाम होती है। लोगों का विश्वास इस पद्धति से उठता है। इस संबंध में जिला आयुष अधिकारी नरेन्द्र लोधी का कहना है कि शिकायत मिलने में कार्रवाई की जाती है, तंबु वालों का विभाग में पंजीयन नही है।

    Share:

    ग्राम सभा में सिकल सेल की जानकारी दी जाए

    Tue Jul 25 , 2023
    राज्यपाल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा में कहा भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि ग्राम सभा में सिकल सेल के सम्बन्ध में चर्चा की जाए। उन्हें बताया जाये कि सिकल सेल वाहक युवक और युवती हरगिज आपस में विवाह नहीं करें। यदि दोनों में से एक सिकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved