दमोह। अब आयुर्वेद चिकित्सक शल्य क्रिया करेंगे। पूरे देश भर में इस विषय को लेकर प्रसन्नता आयुर्वेद चिकित्सकों में बनी हुई है। भारत सरकार के द्वारा एक अध्यादेश लाकर यह आदेश पारित किया गया की आयुर्वेद में स्नातक करने के पश्चात अब सर्जरी के लिए 3 वर्षीय कोर्स करने के पश्चात ऑपरेशन यह आयुर्वेद चिकित्सक कर सकेंगे।
विदित हो कि देश के अंदर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनमानस को मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में एक नया आयाम स्थापित करेगा। इसी विषय को लेकर देशभर में आयुर्वेद चिकित्सकों में प्रसन्नता का वातावरण बना हुआ।
गुरूवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीमा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विजय सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष डॉ.सी एल नेमा, सेवा निर्मित जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल चौधरी नीमा ने स्थानीय पत्रकारों के समक्ष पूरे विषय को विस्तार से रखते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और यह वादा करते हैं कि बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनमानस को प्रदान करेंगे।
इसी क्रम में बड़ी संख्या में नीमा के पदाधिकारी और सदस्य एकत्रित होकर संयुक्त कलेक्टर भवन पहुंचे, जहां उन्होंने अपर कलेक्टर आनंद कोपरिया को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन धन्यवाद पत्र सौंपते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved