मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) का घर इस वक्त खुशियों से भरा हुआ है। अभिनेता की बेटी आयरा खान (Ayra khan) अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Boyfriend Nupur Shikhare) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस जोड़े ने पिछले साल इटली में सगाई की और फिर मुंबई में सगाई की पार्टी आयोजित की। इन सबके बीच आमिर की बेटी आयरा और नूपुर की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयरा की शादी 3 जनवरी को उदयपुर के एक आउटडोर वेन्यू में होगी। इससे पहले आयरा और नूपुर कोर्ट मैरिज करेंगे, जिसके बाद शादी की सभी रस्में शुरू होंगी। हालांकि, दिल्ली में शादी के रिसेप्शन की कोई योजना नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा वेडिंग रिसेप्शन 13 जनवरी को मुंबई में होगा। फिलहाल आमिर खान वह अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई के एक बड़े ज्वैलर्स की दुकान पर अपनी बेटी के लिए शॉपिंग करते हुए देखा गया।
आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी में सितारों का जमावड़ा हो सकता है। आमिर की लाडली बेटी की शादी में सलमान खान, जूही चावला, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और करीना कपूर खान समेत कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद है।
लॉकडाउन के दौरान हुई थी आयरा और नूपुर की मुलाकात
बताया जाता है कि इरा और नूपुर का रिश्ता 2020 में लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ था। आयरा उस समय अपने पिता के घर पर रह रही थी। शुरुआत में फिटनेस ट्रेनर नूपुर की मुलाकात आयरा से फिटनेस सेशन के दौरान हुई थी, लेकिन वे दोस्त बन गए और प्यार हो गया और अब शादी करने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
आमिर खान ने की दामाद की तारीफ-
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था कि असल में नूपुर ही वह शख्स हैं जो आयरा के साथ खड़े रहे और उन्हें इमोशनल सपोर्ट दिया। मुझे ख़ुशी है कि उसने ऐसे आदमी को चुना। वे एक साथ बहुत खुश हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे की परवाह करते हैं। चुनौतीपूर्ण समय में आयरा का साथ देने के लिए नूपुर की तारीफ की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved