img-fluid

आयरा खान ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, जानिए कौन है आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे

November 19, 2022

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Bollywood actor Aamir Khan) की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग सगाई कर ली है. आयरा और नूपुर की इंगेजमेंट फोटोज (Nupur’s engagement photos) ने सोशल मीडिया का माहौल खुशनुमा कर दिया है. आयरा और नूपुर शादी के बंधन में बंधे इससे पहले जान लेते हैं कि आमिर खान के होने वाले दामाद हैं कौन.

बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट (Bollywood perfectionist) आमिर के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं. नुपुर को फिटनेस और कंसल्टेंट एक्सपर्ट के तौर पर पहचाना जाता है. नूपुर फिटनेस को लेकर कितने सजग रहते हैं. ये उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से साफ जाना जा सकता है.


ऐसा कहा जाता है कि नूपुर, आमिर खान के ट्रेनर भी रहे हैं. आमिर के साथ-साथ उन्होंने आयरा को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी है. यही नहीं, नूपुर कई साल तक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के ट्रेनर भी रहे हैं.

ये तो जान लिया कि आमिर खान के होने वाले दामाद हैं कौन. अब ये भी जान लेते हैं कि आयरा और नूपुर (ayra and nupur) की मुलाकात हुई कैसे थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन (lockdown) के दौरान आयरा अपने पापा आमिर के घर शिफ्ट हो गई थीं.

2020 में पापा आमिर के घर पर ही आयरा की मुलाकात नूपुर से हुई और उन्होंने उनसे फिटनेस ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. इस दौरान दोनों अच्छे दोस्त बने और उनकी नजदीकियां प्यार में बदलने लगीं.

अब धीरे-धीरे नूपुर और आयरा एक-दूसरे को जानने लगे. सोशल मीडिया (social media) पर अकसर ही आयरा बॉयफ्रेंड नूपुर संग फोटोज पोस्ट करती रहती थीं. इसके बाद आयरा ने पापा आमिर खान और मां रीना दत्ता को नूपुर संग अपने रिश्ते के बारे में बताया.

आयरा और नूपुर के रिश्ते को लेकर रीना-आमिर भी राजी हो गये. इसके बाद 2021 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली कर दिया. 25 सितबंर 2022 को नूपुर ने फिल्मी अंदाज में आयरा को रिंग पहनाकर प्रपोज किया.

वहीं अब दोनों ने फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से सगाई कर ली. इंगेजमेंट पर इरा रेड गाउन में बेहद खूबसूरत और खुश नजर आईं. दुआ करते हैं कि आयरा और नूपुर की ये खुशियां यूंही बरकरार रहें.

Share:

चायवाले ने रोकी बीजेपी विधायक की गाड़ी, बोला- 'मेरे 30 हजार बकाया दे दो विधायक जी'

Sat Nov 19 , 2022
सीहोर । साल 2023 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं. विधानसभा चुनाव में अब महज 11 महीने का समय बचा है. चुनावी साल है तो ऐसे में जो हो जाए कम है. जैसा कि इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के गृह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved