अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya)में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के दूसरे चरण(Second Phase) की शुरुआत दिसंबर में होगी और इस दौरान मंदिर का ढांचा खड़ा करने के लिए पत्थर लगाने का काम किया जाएगा. मंदिर निर्माण ट्रस्ट(temple construction trust) ने यह जानकारी दी. राम मंदिर ट्रस्ट (ram mandir trust) के मुताबिक, नींव भरने का कार्य अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और दिसंबर से निर्माण के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसमें भव्य मंदिर का ढांचा तैयार करने के लिए पत्थर लगाने का काम किया जाएगा.
राम मंदिर ट्रस्ट (ram mandir trust) के न्यासी अनिल मिश्रा (Trustee Anil Mishra) ने बताया कि दिसंबर में मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों को लगाने का काम शुरू किया जाएगा और गुलाबी पत्थरों के लिए ऑर्डर दिया जा चुका (Order placed for pink stones) है. राम जन्मभूमि में ही इन पत्थरों को काटने एवं तराशने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 400 फुट लंबाई एवं 300 फुट चौड़ाई वाली 50 फुट गहरी नींव में निर्माण सामग्री के 10 इंच मोटाई वाले मिश्रण की 50 परतें बिछायी जाएंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved