• img-fluid

    राम मंदिर के उद्घाटन के कार्यक्रम के लिए 50 शहरों से चलेंगी 1500 अयोध्या स्पेशल ट्रेन

  • December 24, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के कार्यक्रम को लेकर रेलवे बोर्ड ने कमर कस ली है। राम भक्तों को उनके आराध्य भगवान राम के दर्शन के लिए रेलवे बोर्ड देशभर से 1500 अयोध्या स्पेशल ट्रेन (Ayodhya Special Train) चलाएगा। इसके तहत देश के प्रमुख 50 बड़े शहरों से यह स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा 22 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त होने पर अयोध्या रेलवे स्टेशन तीर्थ यात्रियों के लिए देश के विभिन्न शहरों के लिए ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

    रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पृथक जोनल रेलवे को स्थनीय धार्मिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ), राजनीतिक दलों, राज्य सरकार आदि की ओर से अयोध्या राम मंदिर के लिए स्पेशल कोच और स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग मिल रही है। रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे की मांग के अनुसार इंजन, कोच उपलब्ध करा रहा है। वर्तमान में नागपुर, मंबई, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, चंडीगढ़, दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, पटना, भुवनेश्वर, चैन्नई, हैदारबाद, कन्याकुमारी आदि शहरों से स्पेशल कोच-ट्रेन चलाने की मांग हुई है।


    भीड़ को संभालने के लिए योजना तैयार
    कार्यक्रम में स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ को संभालने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। स्टेशन पर लिफ्ट, एक्सीलेटर, वेटिंग हॉल, फूड स्टाल, रेस्त्रां, क्लॉक रूम, फर्स्ट एड रूम आदि का इंतजाम होगा। स्टेशन और स्पेशल ट्रेन में कैटरिंग व्यवस्था के लिए आईआरसीटीसी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें राज्य सरकार की एजेंसियों, एनजीओ का सहायोग लिया जाएगा।

    स्लीपर-जनरल और एसी-3 श्रेणी के कोच होंगे
    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश अयोध्या स्पेशल ट्रेन में स्लीपर-जनरल और एसी-3 श्रेणी के कोच होंगे। कुछ ट्रेन में एसी-1 और 2 श्रेणी के कोच अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने वाले वीआईपी के लिए लगा जाएंगे। यह कोच ऑन डिमांड लगेंगे।

    Share:

    आंध्र प्रदेश पहुंचे प्रशांत किशोर, चंद्रबाबू नायडू से की तीन घंटे तक बातचीत, सियासी हलचल तेज

    Sun Dec 24 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की राजनीति में वापस लौट आए हैं। मगर इस बार वह TDP के साथ रहने वाले हैं, जैसा कि शनिवार की राजनीतिक हलचलों से संकेत मिला। यह जानना भी दिलचस्प है कि यहां वह अपने ही पुराने साथी से फाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved