अयोध्या । भगवान राम की अयोध्या (Ayodhya) आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सानिध्य में दीपोत्सव (deepotsav) के हिस्से के रूप में एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाने के लिए तैयार है। समूचे फैजाबाद जिले (Faizabad District) में लगभग 18 लाख माटी के दीये प्रज्ज्वलित करने की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। उजाले के महापर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में समारोह के दौरान आतिशबाजी, लेजर शो और रामलीला का मंचन होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मोदी सरयू तट पर राम की पैड़ी में भव्य संगीतमय लेजर शो के साथ एक 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे। यह दीपोत्सव का छठा संस्करण होगा।
प्रशासन के मुताबिक सरयू के तट के पास राम की पैड़ी में 22,000 से अधिक स्वयंसेवक 15 लाख मिट्टी के दीपक प्रज्ज्वलित करेंगे। बाकी को महत्वपूर्ण चौराहों और अन्य स्थानों पर जलाया जाएगा। स्वयंसेवक एक वर्ग में 256 मिट्टी के दीयों की व्यवस्था करेंगे और दो चौकों के बीच की दूरी लगभग दो से तीन फीट की होगी। लेजर शो, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो और आतिशबाजी भी होगी।
रामलीला के मंचन के लिए रूस और अन्य देशों के सांस्कृतिक दल भी पहुंच चुके हैं। राम कथा पार्क में भगवान राम, देवी सीता, भगवान लक्ष्मण और भगवान हनुमान को पुष्पक विमान से उतरते दिखाया जाएगा।इस अवसर पर सरयू आरती भी होगी। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक 23 अक्टूबर को रविवार होने के कारण राम लला को लाल-गुलाबी पोशाक पहने हुए देखा जाएगा और भगवान राम और उनके भाइयों के लिए नई पोशाक तैयार कराई गई है। भगवान अलग-अलग दिनों में अलग-अलग रंग के कपड़े पहनते हैं।
प्रधानमंत्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वो राम मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर सकते हैं। भगवान का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी करेंगे। शाम को सरयू के तट पर आरती में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वो भव्य दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे। दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों की पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकी भी प्रस्तुत की जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved