img-fluid

अयोध्या: चश्मे में लगे कैमरे से राम मंदिर की फोटो खींच रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

January 07, 2025

अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की सुरक्षा में चूक (Security lapse) का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने चश्मे (Glasses) में लगे कैमरे (camera) से छिपकर मंदिर के अंदर की फोटो खींच (clicking pictures) रहा था. उसे पुलिसकर्मियों ने फोटो खींचते हुए पकड़ लिया. अब खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है. वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.



जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को एक शख्स रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था. उसने कैमरों वाला चश्मा भी लगा रखा था. इतना ही नहीं उसने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर लिया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए. उसके बाद वो राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा. जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए देखा तो तुरंत पकड़ लिया और उसे खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया. उसने जो चश्मा पहना हुआ था, उसके फ्रेम के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे बड़ी आसानी से फोटो खींची जा सकती है.

बेहद सख्त है राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था
अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी यूपी सरकार द्वारा गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के हाथ में है. एसएसएफ को पीएसी और यूपी पुलिस के श्रेष्ठ जवानों को मिलाकर तैयार किया गया है. इन जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दिए जाने के बाद उन्हें राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है. इससे पहले रामलला की सुरक्षा में सीआरपीएफ की छह बटालियन और पीएसी की 12 कंपनी तैनात थीं. इस स्पेशल फोर्स के गठन के समय ही इसका उद्देश्य और जिम्मेदारी तय कर दी गई थी. लिहाजा अब अयोध्या में रामलला की सुरक्षा समेत प्रदेश के संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा में इन्हें तैनात किया जाएगा.

Share:

बच्चों ने दिया सोनू सूद को उपहार, बना डाला 410 फीट का कटआउट

Tue Jan 7 , 2025
डेस्क। सोनू सूद ‘नेशनल हीरो’ बन चुके हैं। फैंस उन्हें ‘गरीबों के मसीहा’ और ‘असली हीरो’ जैसे उपनामों से पुकारते हैं। वजह सबको पता है। जरूरतमंदों की मदद के लिए सोनू सूद आधी रात भी हाजिर रहते हैं। अब जब अभिनेता की फिल्म ‘फतेह’ आ रही है तो उनके प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved