अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की सुरक्षा में चूक (Security lapse) का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने चश्मे (Glasses) में लगे कैमरे (camera) से छिपकर मंदिर के अंदर की फोटो खींच (clicking pictures) रहा था. उसे पुलिसकर्मियों ने फोटो खींचते हुए पकड़ लिया. अब खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है. वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बेहद सख्त है राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था
अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी यूपी सरकार द्वारा गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के हाथ में है. एसएसएफ को पीएसी और यूपी पुलिस के श्रेष्ठ जवानों को मिलाकर तैयार किया गया है. इन जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दिए जाने के बाद उन्हें राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है. इससे पहले रामलला की सुरक्षा में सीआरपीएफ की छह बटालियन और पीएसी की 12 कंपनी तैनात थीं. इस स्पेशल फोर्स के गठन के समय ही इसका उद्देश्य और जिम्मेदारी तय कर दी गई थी. लिहाजा अब अयोध्या में रामलला की सुरक्षा समेत प्रदेश के संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा में इन्हें तैनात किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved