img-fluid

अयोध्या में शांतिपूर्ण माहौल खराब करने का प्रयास विफल, धर्मस्थल की सीढ़ी पर फेंका पवित्र ग्रंथ

April 28, 2022

अयोध्‍या । अयोध्या (Ayodhya) के शांतिपूर्ण माहौल को मंगलवार की देर रात बिगाड़ने की कोशिश की गई। हालांकि समाज के संभ्रांत और प्रबुद्ध वर्ग की वजह से हालात बिगड़े नहीं वरन संभल गए। फिलहाल पुलिस (police) ने वारदात को बेहद गंभीरता से लिया है और शिकायत के आधार पर कार्रवाई का मन बना लिया है। आरोपियों (accused) की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं, जांच शुरू हो गई है।

प्रकरण नगर कोतवाली क्षेत्र के धर्मस्थल से जुड़ा है। वारदात को रात दो बजे अंजाम दिया गया है। पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार चार बाइक पर सवार दो- दो अज्ञात लोग धर्मस्थल के पास सीसीटीवी में देखे गए हैं। आरोप है कि बाइक सवार लोगों ने ही शहर के चौक स्थित धर्मस्थल की सीढ़ी पर पवित्र ग्रंथ खराब हालात में रखा। आपत्तिजनक वस्तु के साथ एक पोस्टर भी मिला है। जिस पर अपशब्द लिखा हुआ है। धर्मस्थल के सचिव की ओर से इस सम्बंध में पुलिस को सूचित किया गया। जांच शुरू होती, इसके पहले ऐसा ही एक और प्रकरण शहर के कश्मीरी मोहल्ला और घोसियाना से भी प्रकाश में आया। शरारती तत्वों ने कश्मीरी मोहल्ला स्थित धर्मस्थल के गेट पर भी कमोवेश ऐसी ही हरकत की तो घोसियाना में एक अपशब्द लिखा कागज मिला।


अभद्र टिप्पणी, अपशब्द लिखे कागज और पवित्र ग्रंथ के साथ अशोभनीय हरकत से लोग नाराज हो गए और एकत्रित हो गए। हालांकि प्रकरण की सूचना पर पुलिस सतर्क हुई और जांच- पड़ताल शुरू हो गई। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने शहर का भ्रमण किया। धर्मस्थलों पर पहुंचकर बातचीत की। शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सचिव की ओर से पूरे प्रकरण का जिक्र करते हुए कोतवाली नगर में तहरीर दी गई। जिसमें कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

अफसरों ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
अफसरों ने धर्मगुरूओं के साथ बैठक व वार्ता की। धर्मगुरूओं को आश्वस्त किया गया कि इस प्रकरण में कठोर कार्रवाई होगी। अफसरों ने बताया कि धर्मगुरूओं के साथ बैठक की गई है। सभी ने सौहार्द बनाए रखने के लिए सहयोग की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिले ने हमेशा ही विश्व में एकता, शांति, सदभाव व भाईचारे का संदेश दिया है। ऐसे में शरारती तत्व अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके।

गैंगस्टर और एनएसए की होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी दशा में जिले का सौहार्द किसी को भी बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोई भी आवांछनीय तत्वों के बारे में जानकारी मिलने पर सूचना दें। एसएसपी पाण्डेय ने बताय कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, बोले- BRTS कॉरिडोर का कॉन्सेप्ट ही गलत

Thu Apr 28 , 2022
भोपाल । भोपाल (Bhopal) के BRTS कॉरिडोर पर अब इतने साल बाद विवाद उठ खड़ा हुआ है. जिस बीजेपी सरकार (BJP government) में ये कॉरिडोर बनाए गए थे अब उसी सरकार में इसे हटाने की मांग उठने लगी है. भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने तो BRTS के कॉन्सेप्ट को ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved