• img-fluid

    जब अयोध्या टू दिल्ली Indigo फ्लाइट चंडीगढ़ में लैंड हुई, पता चला- बस 1-2 मिनट का ईंधन ही बचा था

  • April 16, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)के एक अधिकारी ने दावा(The officer claimed) किया कि शनिवार को अयोध्या से दिल्ली (Ayodhya to Delhi)आने वाली इंडिगो की एक उड़ान (an indigo flight)को खराब मौसम (bad weather)के कारण चंडीगढ़ की ओर मोड़ दिया गया। साथ ही बताया कि जब विमान वहां उतरा तब सिर्फ एक या दो मिनट का ईंधन बचा था। दूसरी ओर एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि विमान में पर्याप्त ईंधन था।

    दिल्ली पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध सतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें अयोध्या से दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान 6ई-2702 से सफर के दौरान एक दुखद अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि उड़ान का निर्धारित प्रस्थान समय दोपहर 3:25 बजे था और आगमन का समय शाम 4:30 बजे था, लेकिन लगभग शाम 4:15 बजे पायलट ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम है और विमान में 45 मिनट तक उड़ान भरने का ईंधन है।


    उन्होंने लिखा, ‘पायलट ने दो बार विमान उतारने का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका और उसके बाद आगे की रणनीति तय करने में बहुत समय बर्बाद हुआ।’ उन्होंने आगे लिखा कि शाम 5:30 बजे पायलट ने घोषणा की कि वह चंडीगढ़ में उतरने की कोशिश करेंगे और आखिरकार विमान शाम 6:10 बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा।

    कुमार ने रविवार शाम को पोस्ट में कहा कि जब विमान चंडीगढ़ में उतरा उस वक्त 45 मिनट तक उड़ान भरने के लिए ईंधन होने की घोषणा के बाद 115 मिनट बीत चुके थे। कुमार ने यह भी कहा कि उतरने के बाद उन्हें चालक दल से पता चला कि केवल 1-2 मिनट का ईंधन बचा था। उन्होंने विमानन नियामक डीजीसीए, नागर विमानन मंत्रालय, दिल्ली हवाई अड्डे और इंडिगो को टैग करते हुए पोस्ट में कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया था?

    इंडिगो ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ान को चंडीगढ़ की ओर मोड़ दिया गया था और पायलट ने एक चक्कर लगाया जो मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) के अनुरूप है। एयरलाइन ने कहा कि यह बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया है और नियमों के मुताबिक विमान को वैकल्पिक हवाई अड्डे की ओर ले जाने के लिए पर्याप्त ईंधन था।

    Share:

    RCB vs SRH : ट्रेविस हेड ने की धुआंधार बल्‍लेबाजी, इतिहास का एक धांसू रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बचा

    Tue Apr 16 , 2024
    बेंगलुरु (Bengaluru) । ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड (travis head) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपने बल्ले से धूम मचा दी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे हेड ने सोमवार (15 अप्रैल) को एक ऐसी धुआंधार शतकीय पारी खेली, जिससे IPL इतिहास का एक धांसू रिकॉर्ड टूटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved