• img-fluid

    Ayodhya: आम श्रद्धालु 21 व 22 जनवरी को नहीं कर सकेंगे रामलला के दर्शन, जानें वजह

  • November 20, 2023

    अयोध्या (Ayodhya)। रामलला के नवीन विग्रह (new idol of Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान (Rituals consecration) के अवसर पर विराजमान रामलला (Ramlala) का दर्शन 48 घंटे तक आम श्रद्धालुओं (Common devotees) को नहीं मिल सकेगा। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान (Life consecration ritual) के अंतिम समय में 21 व 22 जनवरी 2024 को आम श्रद्धालुओं का परिसर में प्रवेश वर्जित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रामलला के नवीन विग्रह की नवीन मंदिर में प्रतिष्ठित होने के बाद विराजमान रामलला का भी नवीन मंदिर में प्रवेश होगा। इस अवधि में दर्शन को मजबूरन रोकना पड़ेगा। पुनः 23 जनवरी से पूर्ववत दर्शन नवीन मंदिर में शुरू हो जाएगा।


    श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि का कहना है इस नवम्बर माह के अंत में रामलला के तीनों विग्रहों का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद बोर्ड आफ टस्ट्रीज तय करेंगे कि किस विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा नवीन मंदिर में की जाएगी। तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष महंत श्री गिरि का कहना है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 17 जनवरी 2024 को उनकी शोभायात्रा के साथ शुरू होगा। इसके बाद 18 जनवरी से संकल्प व न्यास एवं अन्य वैदिक क्रियाओं के अलावा भगवान का अधिवास आरम्भ होगा। इस अधिवास में अन्नाधिवास, जलाधिवास , फलाधिवास व पुष्पाधिवास आदि होगा।

    उन्होंने बताया कि कांची कामकोटि शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती महाराज के निर्देशन में की गयी कई बैठकों के बाद प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की विधि को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को भगवान की शोभायात्रा पूरे सम्मान के साथ रामसेवकपुरम से श्रीरामजन्म भूमि तक निकाली जाएगी और फिर रामलला नवीन मंदिर में प्रवेश करेंगे।

    Share:

    World Cup: पूरे टूर्नामेंट में रहा भारतीय खिलाड़ियों का लाजवाब प्रदर्शन, 12 में से 6 अवॉर्ड किए अपने नाम

    Mon Nov 20 , 2023
    अहमदाबाद (Ahmedabad)। रोहित शर्मा (leadership of Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian team) पूरे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लाजवाब खेली, मगर एक खराब दिन ने उनका और 140 करोड़ फैंस का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। फाइनल मुकाबले (Final match) में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया (Team […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved