अयोध्या (Ayodhya) । अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह (consecration ceremony) होना है। राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह से पहले, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने शुक्रवार को अगले साल 22 जनवरी की तुलना भारत की आजादी के 15 अगस्त से की।
राय ने बताया, ’22 जनवरी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 15 अगस्त 1947 था, जितना कारगिल को वापस प्राप्त करना था, जितना 1971 में एक लाख सैनिकों की नजरबंदी महत्वपूर्ण थी, यह उतना ही महत्वपूर्ण है।” उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के निर्माण को लेकर अयोध्या के लोगों में संतुष्टि की भावना है, जो ‘भारत को एकजुट करने का साधन’ बन गया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में राम लला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved