• img-fluid

    अयोध्या : भगवान से भी धोखा, राम मंदिर के लिए चंदे में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस

  • June 20, 2022

    अयोध्या । रामजन्मभूमि (Ramjanmabhoomi ) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गये निधि समर्पण अभियान में अब तक कुल 5457.94 करोड़ की धनराशि (money) एकत्र हो चुकी है। हालांकि यह संख्या अभी अंतिम नहीं है क्योंकि जिलावार आडिट का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। फिलहाल अखिल भारतीय स्तर से निधि समर्पण अभियान की मानीटरिंग कर रही टीम की गणना में एक टेन्टिव रिपोर्ट (tentative report) सामने आई है। इसके अनुसार श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) के लिए दान करने वालों में लगभग 22 करोड़ के कई चेक ऐसे हैं जो बाउंस हो गये हैं। इन्हें अलग करते हुए एक दूसरी रिपोर्ट बनाई जा रही है।


    रिपोर्ट के जरिए चेक बाउंस होने के कारणों का पता लगेगा। तकनीकी कारणों से बाउंस होने वाले चेक को बैंक के साथ बैठक करके दोबारा रिप्रेजेंट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक कूपनों व रसीद के जरिए 2253.97 करोड़ की निधि एकत्र हुई। इसी तरह से डिजिटल माध्यमों से 2753.97 करोड़ व एसबीआई-पीएनबी व बीओबी के बचत खातों में करीब 450 करोड़ की धनराशि एकत्र हुई है। ट्रस्ट की ओर से निधि समर्पणके दस, सौ व एक हजार के कूपन छपवाए गये थे। इसके अलावा इससे अधिक की धनराशि के लिए रसीदों का प्रयोग किया गया।

    ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में बताया गया कि दस रुपये के कूपन से 30.99 करोड़, सौ रुपये के कूपन से 372.48 करोड़ व एक हजार के कूपन से 225.46 करोड़ व रसीदों के जरिए 1625.04 करोड़ की निधि एकत्र हुई। इस प्रकार कुल राशि 2253.97 करोड़ हुई।

    Share:

    भारत बद, रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई

    Mon Jun 20 , 2022
    – कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद – 35 वाट्सऐप ग्रुप प्रतिबंधित – बिहारी जिलों में इंटरनेट सेवा बंद – देशभर में 709 ट्रेनें निरस्त – पांच राज्यों में 1238 गिरफ्तारियां – उपद्रवियों पर कैमरों से नजर – आरपीएफ-जीआरपी अलर्ट सोमवार। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों (Student Organizations) द्वारा भारत बंद (Bharat […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved