img-fluid

आयशा नूरी हाजिर हों… अतीक अहमद की बहन के घर पर नोटिस चस्पा, गुड्डू मुस्लिम को दी पनाह

August 19, 2023

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) को अंजाम देने वाला गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) फरार है. इस फरारी में गुड्डू मुस्लिम का साथ देने वाले अतीक अहमद के जीजा अखलाक और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी पर कोर्ट का अब शिकंजा कसा है. आयशा नूरी इस साल अप्रैल से फरार चल रही है और कोर्ट में पेश नहीं हो रही है. इस बीच, कोर्ट के आदेश पर प्रयागराज पुलिस ने मेरठ पहुंचकर आयशा नूरी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है.

यदि अब आयशा नूरी सरेंडर नहीं करती है तो कुर्की की कार्रवाईकी जाएगी. आयशा नूरी अतीक की बहन है. उस पर आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम की उसने मदद की थी. पुलिस ने अतीक की बहन आयशा नूरी उसके पति डॉक्टर अखलाक व अन्य परिवार के सदस्यों पर गुड्डू मुस्लिम को आर्थिक सहायता करने, घर में पनाह देने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि अतीक का जीजा पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.


पुलिस अधिकारियों (police officers) के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी. हत्या वाले दिन से ही पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही थी. आरोपी गुड्डू मुस्लिम घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार के डर से पुलिस से बचता फिर रहा था. एसटीएफ को अतीक के जीजा डॉक्टर अखलाक के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित घर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी और पता चला था कि गुड्डू मुस्लिम अतीक के जीजा के घर आया था. एसटीएफ ने छापेमारी कर के डॉक्टर अखलाक को गिरफ्तार किया था और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज बरामद की थी.

जीजा अखलाक के घर गुड्डू आया था, इसके लेकर एसटीएफ को सबूत मिले थे. सीसीटीवी में देखा गया कि गुड्डू मुस्लिम अखलाक के घर आया था, जिसका घरवालों ने स्वागत किया था. सीसीटीवी के आधार पर एसटीएफ ने अतीक के जीजा को गिरफ्तार कर प्रयागराज पुलिस को सीसीटीवी समेत सौंप दिया था. इसी सीसीटीवी के आधार पर अतीक की बहन आयशा नूरी पर भी मुकदमा दर्ज है.

Share:

सोनकच्छ में 50 साल से नहीं मिला सेंधव समाज को टिकट, चुनौती बढ़ी

Sat Aug 19 , 2023
आज देवास भाजपा कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक इंदौर। भाजपा (BJP) ने सोनकच्छ से राजेन्द्र वर्मा (Rajendra Verma) का टिकट काटकर भले ही राजेश सोनकर (Rajesh Sonkar) को दे दिया हो, लेकिन दलित बहुल इस सीट पर 40 हजार से अधिक वोट सेंधव समाज के भी हैं। पिछले 50 साल से इस समाज को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved