नई दिल्ली। एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बुधवार को सिटी बैंक (City Bank) के भारतीय कारोबार (Indian business) को खरीद लिया है। यह पूरा सौदा 1.6 अरब डॉलर में हुआ है। ये पूरी तरह से कैश डील है। एक्सिस बैंक ने जो कारोबार खरीदा है, उसमें सिटी ग्रुप के क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, लोन और रिटेल बैंकिंग से जुड़ा कारोबार शामिल है। इस सौदे के बाद हालांकि, सिटी ग्रुप भारत के इंस्टीट्यूशन क्लाइंट (Institution Client) के साथ अपनी सेवाओं को जारी रखेगा।
इस डील के बाद सिटी बैंक के कर्मचारियों (Citibank employees) को एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि देश में 3500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। गौरतलब है कि सिटी बैंक ने बीते साल अप्रैल महीने में भारत में अपने उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार (banking business) से बाहर जाने की घोषणा की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved