नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Private Sector Axis Bank) को वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (Second quarter of FY 2021-22) (जुलाई-सितंबर) में एकल शुद्ध लाभ 86 फीसदी बढ़कर 3,133.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
एक्सिस बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर, 2021 का समाप्त दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान उसकी कुल एकल आय बढ़कर 20,134.39 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 19,550 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में एक्सिस बैंक के परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। इस साल सितंबर के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) या खराब ऋण घटकर कुल अग्रिम का 3.53 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.18 फीसदी था।
हालांकि, निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का इस अवधि में शुद्ध एनपीए 0.98 से बढ़कर 1.08 प्रतिशत हो गया। साथ ही समीक्षाधीन तिमाही के लिए खराब ऋण और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक के प्रावधान 4,343 करोड़ रुपये से घटकर 1,735 करोड़ रुपये रह गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved