• img-fluid

    एक्सिस बैंक मैनेजर ने किया बड़ा घोटाला

  • February 06, 2023

    • बेची गई जमीन बैंक में गिरवी रखकर रुपए ऐंठने का मामला , मैनेजर समेत 5 पर एफआईआर

    जबलपुर। बेची गई जमीन को बैंक में गिरवी रखकर रुपए ऐंठने के मामले में कुंडम पुलिस ने रांझी एक्सिस बैंक के मैनेजरए केसीसी अधिकारी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस संबंध पुलिस ने बताया कि मंडला जिले के ग्राम धनगवां निवासी महिमा धुर्वे पिछले कुछ समय से कुंडम में रह रही हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में ग्राम सलैया निवासी धोकल सिंह आर्मो से दो हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। धोकल ने 29 मई 2020 को जमीन की रजिस्ट्री महिला के पक्ष में कराई। पर नामांतरण नहीं हुआ था। जिसके बाद दिसम्बर 2021 में महिमा ने नामांतरण के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया तब पता चला कि उक्त जमीन के नामांतरण के आदेश पूर्व में पारित किए जा चुके हैं। भूमि एक्सिस बैंक में गिरवी रखी हुई है।



    बैंक में गिरवी रखी जमीन
    महिमा ने जब धोकल व उसके बेटे शंकर आर्मो से पूछा तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। बाद में पता चला कि ग्राम घुघरा निवासी महेश कडोपा, कुंडम तहसील तिराहा निवासी रीतेश साहू, केवलारी निवासी प्रमोद कुमार यादव के साथ मिलकर जमीन के फ र्जी दस्तावेज बनवाए। फि र रांझी एक्सिस बैंक के मैनेजर अनिकल कुमार और केसीसी अधिकारी हेमंत राजपूत के साथ मिलकर जमीन को बैंक में गिरवी रख दिया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

    Share:

    एमपी में चल रही अवैध सरकार: राकेश टिकैत

    Mon Feb 6 , 2023
    भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई आंदोलन की रूपरेखा जबलपुर। प्रदेश में अवैध सरकार चल रही है, दिल्ली के आंदोलन में हमने बार-बार कहा कि एमसपी का कानून चाहिए यह उद्गार जबलपुर पधारे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किए। किसान नेता टिकैत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved