डेस्क। देश के बड़े प्राइवेट बैंक Axis बैंक ने ‘कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइस’ लॉन्च किया है. इसके जरिए पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है. Axis बैंक के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नए डिवाइस का नाम ‘वियर एन पे’ है. यह घड़ी और रिस्ट बैंड की तरह दिखता है. इस डिवाइस को आप हाथ में पहन सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले SBI भी टाइटन के साथ मिलकर एक घड़ी लॉन्च कर चुका है.
SBI खाताधारक अपनी टाइटन पे वॉच को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट POS मशीन पर टैप करके भुगतान कर सकते हैं जिसमें एसबीआई बैंक कार्ड को स्वाइप या डालने की कोई जरूरत नहीं है. पिन को डाले बिना 2000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है. घड़ी की स्ट्रैप में एक सुरक्षित सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप है जो एक स्टैंडर्ड कॉन्टैक्टलेस SBI डेबिट कार्ड के सभी कामों को इनेबल करती है.
पिछले साल कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की मांग बढ़ी है. कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का मतलब पेमेंट के उस तरीके से है, जिसमें आपको पेमेंट के लिए किसी चीज को छूने की जरूरत नहीं होती है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा घट जाता है. आम तौर पर किसी आउटलेट या शोरूम में कई ग्राहक आते हैं. पेमेंट के लिए उन्हें स्वाइप मशीन में पिन डालना पड़ता है. ऐसे में एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक तक संक्रमण फैलेने का खतरा होता है.
No wallet. No card. No worries! Just pay with a wave with Wear ‘N’ Pay and earn assured cashback! To know more, visit https://t.co/CJHM8lBxkY pic.twitter.com/XenmIEEhVk
— Axis Bank (@AxisBank) March 11, 2021
आइए जानें Axis Bank के नए डिवाइस से जुड़े सभी बातें…
(1) एक्सिस बैंक ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि इस डिवाइस से पेमेंट के लिए आपको पीओएस मशीन के करीब ले जाना होगा. अपने आप पेमेंट हो जाएगा. आपको स्वाइप मशीन छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
(2) बैंक का कहना है कि इस डिवाइस को बनाने के लिए थेल्स और टैपी टेकनोलॉजी से समझौता किया है. ये डिवाइस मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.
(3) ये डिवाइस ग्राहक के बैंक अकाउंट से लिंक होंगे. ये सामान्य डेबिट कार्ट की तरह काम करेंगे. ग्राहक कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा वाले किसी आउटलेट, शोरूम या दुकान से खरीदारी करने के बाद इससे पेमेंट कर सकते हैं.
(4) एक्सिस बैंक ने इन डिवाइस के इस्तेमाल के लिए सालाना 750 रुपये की फीस रखी है. आपको यह रकम पहले साल देनी होगी. इसके बाद आपको हर साल सिर्फ 500 रुपये चुकाने होंगे.
(5) एक बार इन डिवाइस को लेने के बाद आपको पेमेंट के लिए स्वाइप मशीन में पिन डालने की जरूरत नहीं रह जाएगी. दुकानदार को आपको अपना डेबिट कार्ड देने की भी जरूरत नहीं होगी.
(6) इस डिवाइस को आप एक्सिस बैंक की किसी शाखा से खरीद सकते हैं. आप फोन बैंकिंग से भी यह डिवाइस खरीद सकते हैं.
(7) अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक नहीं है तो आप एक्सिब बैंक में अकाउंट खोलकर इस डिवाइस का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. इस डिवाइस से आप 5,000 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved