नागदा। शहर में बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकली। जिसमें मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश व सीएमओ सीएस जाट के निर्देशन में सुबह 8 बजे नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल से रैली शुरू हुई। इससे पहले सीएमओ जाट ने मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। रैली नगर के मुख्य मार्गो से गुजरकर पुन: मोदी खेल परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र पटेल ने बताया गुरुवार को रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जीएल गुप्ता, इंजीनियर नीलेश पंचोली , स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक पवन भाटी, कुशल धौलपुरे, संदीप चौहान रितेश मावर स्व सहायता समूह की महिलाएं, व मेट व निकाय के कर्मचारी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved