उज्जैन। स्मार्ट सिटी के ईट राईट स्मार्ट सिटी चैलेंज अभियान के तहत कल से दोने में दो ना अभियान की शुरुआत छोटा सराफा भोला गुरु एंड संस की दुकान से की गई। यहाँ प्लास्टिक और अखबार के कागजों में खाद्य पदार्थ परोसने की परम्परा के स्थान पर यह सामग्री दोने में परोसने के अभियान की शुरुआत की गई। 20 जून से दोने में दो ना अभियान की शुरूआत शहर की प्राचीन दुकान भोलागुरू एण्ड सन्स (पुडी भण्डार) से की गई। अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अखबारी कागज में खाद्य पदार्थ परोसने से होने वाले स्वास्थ्य के प्रति नुकसान को बताया जाकर इनकी उपयोग को रोकने के लिये प्रेरित किया गया।
स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड द्वारा प्राकृतिक बायो-डीग्रेडेबल दोना पत्तल के उपयोग संबंधी घोषणा-पत्र पर भी हस्ताक्षर करवाये गये। बाफना नमकीन एण्ड स्वीट्स पर जाकर भी घोषणा-पत्र भरवाया गया तथा दुकान संचालकों ने डिस्पोजल कटोरी एवं चम्मच का उपयोग बंद कर दोने का इस्तेमाल करने की शपथ ली गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved