• img-fluid

    स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए जागरुकता अभियान

  • July 18, 2023

    • 250 माता समिति सदस्य, 130 शासकीय स्कूलों के शिक्षक, 60 पंचायत सदस्य, 1300 ग्रामीणों ने भाग लिया

    नागदा। ग्रेसिम जनसेवा ट्रस्ट व एड-एट-एक्शन द्वारा नागदा-खाचरौद ब्लॉक के 20 गांव 37 स्कूल, 25 आंगनवाड़ी केंद्रों में चलाई जा रही परियोजना गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अंतर्गत सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें 250 माता समिति सदस्य, 130 शासकीय स्कूलों के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, 60 पंचायत सदस्य सहित 1300 ग्रामीणों ने भाग लिया।



    अभियान के दौरान ऐड-एट-एक्शन टीम सदस्यों ने 20 गांवों में जागरूकता रैली, नारों लिखों, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से समुदाय को आंगनवाड़ी और विद्यालय में बच्चों के नामांकन, नारी शिक्षा, बालश्रम आदि के बारे में जागरूक किया। छात्रों को तिलक लगाकर श्रीफल प्रदान कर शिक्षकों का स्वागत और बच्चो को आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षक संदर्भ समूह के अध्यक्ष चंद्रशेखर दवे, समन्वयक भरतलाल डाबी, सचिव संगीता काकडिय़ा ने संबोधित किया। ग्रेसिम सीएसआर प्रबंधक अरविंद सिकरवार ने कहा कि पालक, बालक, शिक्षक और समुदाय सभी के सहयोग के लिए ग्रेसिम और एड-एट-एक्शन प्रयास कर रही है। टीम सभी को एक साथ एक-दूसरे के सहयोग में लाने का प्रयास कर रही है। बीआरसी डॉ. पुष्पराज तिवारी ने कहा सकारत्मक परिणाम यह दर्शाते है कि परियोजना सही दिशा में संचालित हो रही है। महिला एवं बाल विकास परियोजना प्रबंधक प्रीति गोस्वामी, एड-एट-एक्शन परियोजना प्रबंधक आलोक मिश्रा ने भी संबोधित किया।

    Share:

    हरियाली अमावस्या पर भारतीय किसान संघ की कामकाजी बैठक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

    Tue Jul 18 , 2023
    सिरोंज संवाददाता अलताफ खान । सिरोंज सोमवार को हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में आरोन रोड स्थित शांतिवन सिद्धाश्रम पर भारतीय किसान संघ द्वारा वन भोज एवं कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। इस कामकाजी बैठक में किसान संघ के पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। बैठक में निर्णय लिया गया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved