आईएसओ-9001 ने प्रबंधन गुणवत्ता के मामले में
इंदौर को टीबीमुक्त जिला बनाने के लिए 629 गांवों का सर्वे करेंगी 14 टीमें
इन्दौर। सफाई में 5 साल से लगातार नंबर वन रहने वाले इंदौर के खाते में एक और तमगा जुड़ गया है। अंतरराष्ट्रीय संगठन आईएसओ-9001 ने शहर में सालों से संचालित मल्हारगंज स्थित टीबी अस्पताल को प्रबंधन गुणवत्ता के मामले में देश में नंबर वन टीबी अस्पताल का अवार्ड दिया है।
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने के बाद जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर ने जिला क्षय अधिकारी सहित सभी कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शहर सहित जिले को टीबीमुक्त बनाने संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने टीबीमुक्त अभियान में हर तरह का सहयोग देने का वादा किया है।
क्या है आईएसओ -9001
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी और गैर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है। आईएसओ-9001 का सर्टिफिकेट संस्थान अथवा संगठन की अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता का प्रमाण होता है, जो प्रमाणित करता है कि उसकी सेवाएं अथवा कार्यशैली संबंधित वर्ग की अपेक्षाओं को शत प्रतिशत पूरा करती है।
तीन साल में 26 हजार 461 मरीज स्वस्थ
जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2025 तक टीबीमुक्त होने का लक्ष्य रखा गया है। तीन सालों में टीबी के संदिग्ध 77 हजार 348 मरीजों की जांच में 29 हजार 217 टीबी मरीज पाए गए। इनमें से 26 हजार 461 स्वस्थ हो गए।
मुफ्त इलाज के साथ 8 करोड़ रुपए भी दिए
टीबी मरीजों को सरकार 6 महीने तक हर माह 500 रुपए देती है। हर मरीज को 6 माह में 3000 रुपए पौष्टिक, विटामिनयुक्त आहार के लिए दिए जाते हैं। सरकार ने 29 हजार 217 मरीजों को 7 करोड़ 86 लाख 51 हजार रुपए दिए हैं। इस साल जनवरी से 30 जून तक टीबी के 4500 नए मरीज सामने आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved