img-fluid

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अवध ओझा! केजरीवाल ने कह दी बड़ी बात, निर्वाचन आयोग पर लगाया गंभीर आरोप

January 13, 2025

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि BJP धांधली करके और बेईमानी से दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अवध ओझा ने दिल्ली की वोटर आई के लिए आवेदन किया है, लेकिन वह अभी तक नहीं बन सका है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चुनाव आयोग जाएंगे। अवध कुमार ओझा हमारे पटपड़गंज के उम्मीदवार हैं। उनकी वोटर आईडी ग्रेटर नोएडा की बनी हुई थी। उन्होंने दिल्ली के वोटर कार्ड के लिए 26 दिसंबर को आवेदन किया था। फिर उन्होंने वोटर ID कार्ड ट्रांसफर करने के लिए 7 जनवरी को आवेदन किया था, लेकिन वो अभी तक नहीं बना है।


दिल्ली चुनाव आयोग ने पहले ये नोटिस निकाला था कि वोटर कार्ड बनाने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है, जिसे फिर बदलकर 6 जनवरी कर दिया गया। ये चुनाव के नियम के खिलाफ है। ये मेरे एक उम्मीदवार का मामला है। अगर समय से उनका वोटर कार्ड नहीं बना तो वो नामांकन नहीं कर पाएंगे। क्या ये लोग अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं?

बता दें कि दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा के पास दिल्ली का वोटर ID कार्ड नहीं हैं। दिल्ली के वोटर ID कार्ड के लिए अवध ओझा ने आवेदन किया था, लेकिन उनका वोटर ID कार्ड अभी तक नहीं बना है। अगर समय से अवध ओझा का वोटर ID कार्ड नहीं बना तो अवध ओझा का नामांकन फंस सकता है।

Share:

कच्छ में पाकिस्तानी नागरिक की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पकड़ा

Mon Jan 13 , 2025
कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है, जो भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। यह घटना 12 जनवरी की है, जब बीएसएफ के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ लिया। बीएसएफ के एक अधिकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved