• img-fluid

    नेताओं से बचें, ये हैं चलते-फिरते कोरोना बम

  • July 29, 2020


    लापरवाह तुलसी सिलावट ने टेस्ट भी मुख्यमंत्री के बोलने पर करवाया… अधिकारियों से भी मिलते रहे
    इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट अत्यंत ही लापरवाह निकले और चुनाव जीतने के चक्कर में उन्होंने कई अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं को भी संक्रमित कर डाला। कोरोना टेस्ट भी मुख्यमंत्री के कहने पर करवाया, जिसमें कल रात आई रिपोर्ट में वे और उनकी पत्नी पॉजिटिव निकलीं। उसके पहले वे कैबिनेट की वीडियो कान्फ्रेंस में शामिल होने से लेकर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों और मीडिया से भी मिलते रहे। अब नेताओं से बचने की जरूरत है, क्योंकि ये चलते-फिरते कोरोना बम हैं। रोजाना तमाम आयोजनों में ये नेता भीड़ के साथ नजर आते हैं, जिनमें न तो मास्क लगाते हैं और न ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं।
    मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्री और भाजपा पदाधिकारी इसीलिए कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं, क्योंकि लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल रहे और एक-दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं और बातचीत के दौरान मास्क भी नहीं लगाते। रविवार को लॉकडाउन के दौरान तुलसी सिलावट भाजपा कार्यालय गए और उसे अपना घर बताया और मीडिया से बोले कि मैं होम क्वारेंटाइन में ही हूं। सांवेर से उपचुनाव जीतने के चक्कर में सिलावट लगातार दौरे कर रहे हैं और विकास कार्यों के शुभारंभ, भूमिपूजन से लेकर जनसम्पर्क और अन्य आयोजनों में भी भीड़ के साथ मौजूद रहते हैं। रेसीडेंसी पर भी अधिकारियों की बैठक के अलावा कल वीडियो कान्फ्रेंस से हुई कैबिनेट में शामिल होने वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह से भी मुलाकात की। हालांकि कलेक्टर सभी से फिजिकल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करते हुए ही मिलते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले में तुलसी सिलावट ने जबरदस्त लापरवाही का प्रदर्शन किया। अपने ट्वीट में भी उन्होंने स्वीकार किया कि उनको कोई लक्षण नहीं थे और मुख्यमंत्री के कहने पर कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें वे और उनकी पत्नी पॉजिटिव निकलीं। अब उनके पूरे स्टाफ की भी टेस्टिंग हो रही है। अब उनके चक्कर में कई अन्य लोग भी संक्रमित निकलेंगे, जिसमें मीडिया भी शामिल है, जिनसे वे लगातार चर्चा करते रहे हैं। अब मीडिया के साथ-साथ अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी अपने इन मंत्री, नेताओं से दूरी रखना चाहिए, क्योंकि ये चलते-फिरते कोरोना बम हैं, जो किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं। अधिकारियों का जोर भी जनता और व्यापारियों पर चलता है, लेकिन इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। कल कांग्रेसियों ने भी इसी तरह बाजारों में निकलकर भीड़ जुटाई। यही कारण है कि अब तेजी से ये नेता भी कोरोना पॉजिटिव निकले रहे हैं। आने वाले दिनों में कई अन्य मंत्री और प्रमुख पदाधिकारी भी इसकी चपेट में आएंगे, जो होम आइसोलेशन का पालन नहीं कर रहे हैं।

     

    Share:

    न लेफ्ट न राइट, अब जनता करे फाइट

    Wed Jul 29 , 2020
    कल से खुल जाएंगे सारे बाजार… रविवार को सख्त लॉकडाउन इंदौर। यह जिद भी थी और जरूरत भी …जनता का दबाव था…. और तर्क भी वाजिब थे… सप्ताह में 3 दिन दुकानें खोलेंगे तो महीने के खर्च कैसे पूरे करेंगे… कोरोना से पहले व्यापार की मौत कैसे देख सकेंगे… इसलिए जनप्रतिनिधि चीखे-चिल्लाए और बाजार खुलवाए… […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved