
आज दोपहर बड़ा गणपति से महावीर बाग के बीच ट्रैफिक डायवर्ट होगा
इंदौर। शहर (Indore) में कल दिगंबर जैन समाज (Digambar Jain Society) के पट्टाचार्य महामहोत्सव (Pattacharya Mahamahotsav) के मंगल जुलूस (Mars Procession) के चलते एरोड्रम रोड पर ट्रैफिक डायवर्शन किया जा रहा है। इसलिए आप इस रोड पर जाने से बचें और अगर इस ओर जाना है तो वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए डायवर्शन प्लान भी जारी किया है।
आयोजन के अंतर्गत जैन संत और भक्त आज खंडवा रोड स्थित अरिहंत कॉलेज से दोपहर करीब 3 बजे चलकर एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग तक आएंगे। इसे देखते हुए इस पूरे मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। एरोड्रम रोड की बात करें तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी डायवर्शन प्लान के मुताबिक आज दोपहर 2 से 7 बजे तक बड़ा गणपति से महावीर बाग के बीच ट्रैफिक डायवर्ट होगा। एसीपी ट्रैफिक पश्चिम सुप्रिया चौधरी ने बताया कि इस दौरान वाहन चालक मरीमाता से वीआईपी रोड और 60 फीट रोड होकर आगे एयरपोर्ट की ओर जा सकते हैं। वहीं कल कल बड़ा गणपति से गांधीनगर के बीच सुबह 5 से 9.30 बजे के बीच ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वहीं कल सुबह मुख्य आयोजन के तहत मंगल जुलूस 6 बजे महावीर बाग से निकलकर गांधीनगर के आगे सुमतिधाम तक जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में जैन संत और भक्त शामिल होंगे। इसे देखते हुए सुबह 5 बजे से 9.30 बजे के बीच बड़ा गणपति से गांधीनगर के बीच ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान वाहन चालक सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट की ओर आ-जा सकेंगे। एसीपी चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए डायवर्शन का समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।