img-fluid

मंगलवार को इन कार्यों को करने से बचना चाहिए

October 19, 2021

ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक सप्ताह के सातों दिनों के अलग-अलग स्वामी बताए गए हैं। मंगलवार (Tuesday) का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजंरगबली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। ज्‍यातिष के अनुसार मंगलवार (Tuesday) के दिन कुछ विशेष उपायों से सुख-समृद्धि आती है। इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जिन्हें मंगलवार को नहीं करना चाहिए नहीं तो व्‍यक्ति को जीवन में कष्‍टों से सामना करना पड़ता है।


वैसे भी सनातन धर्म में मांस मदिरा का सेवन करना वर्जित मना गया है। खासकर मंगलवार के दिन इन सभी चीजों से बचना चाहिए। वैसे तो ज्‍योतिष के मुताबिक सप्ताह के सातों दिनों के अलग-अलग स्वामी बताए गए हैं। हमारी राशि में ग्रहों की स्थितियों के हिसाब से जीवन की चाल निर्धारित होती है। जिस तरह सोमवार का दिन भगवान शंकर का दिन माना जाता है, और शनिवार का भगवान शनि देव का, उसी तरह मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विधान है। मंगलवार का दिन मंगलदेव का भी माना जाता है। मंगलवार की प्रकृति को उग्र माना जाता है. कहते हैं कि अगर आपकी कुंडली में मंगल शुभ स्थान पर बैठा हो तो जीवन में सब मंगल होता है! हर कार्य के मंगलकारी परिणाम सामने आते हैं। अगर कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी न हो तो जीवन कठनाइयों के बीच गुजरता है।

जीवन में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए मंगलवार का उपवास करना चाहिए. इसके अलावा कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें मंगलवार को करने से बचना चाहिए, वर्ना उसके परिणाम हमारे जीवन में नकारात्मक भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसे कौन से कार्य है जिन्हें धार्मिक लिहाज से मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए।



इन चीजों से बचना चाहिए
1. मंगलवार के दिन मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से उग्रता में वृद्धि होती है। जिसका व्यक्ति के स्वभाव में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
2. मंगलवार के दिन पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन लिया गया कर्ज मुश्किल से चुकता है। इसी तरह इस दिन उधार दिए गए पैसों की वापसी के कम आसार होते हैं।

3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन दाढ़ी आदि बनवाना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में मुश्किलों का सामना करना है। इस कार्य से मंगल ग्रह पर बुरा असर पड़ने की मान्यता है।

4. मंगलवार के दिन बड़े भाई से वाद-विवाद करने से मंगल ग्रह कमजोर होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति को कष्टों का सामना करना पड़ता है।
5. मंगलवार को शुक्र और शनि से संबंधित कार्य करने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आज के दिन क्रोध से बचना चाहिए।

6. मंगलवार के दिन नमक का सेवन करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। खासकर मंगलवार के दिन किसी को ऋण नहीं देना चाहिए।

Share:

जातिसूचक टिप्पणी मामले में Yuvika Choudhary गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

Tue Oct 19 , 2021
जातिसूचक टिप्पणी (casteist remark) करने को लेकर ‘बिग बॉस’ फेम अभिनेत्री युविका चौधरी (actress Yuvika Chaudhary) को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) पर एक वीडियो में अनुसूचित जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है। इसी को लेकर हांसी थाना पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved