• img-fluid

    AVITA ने भारत में लॉन्‍च किया सस्‍ता लैपटॉप, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारें में सबकूछ

  • May 19, 2021


    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता एक से बढ़कर एक डिवाइस पेश कर रही है । अब अमेरिका की टेक कंपनी AVITA ने भारत (India) में अपना लैपटॉप Cosmos लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद 2-इन-1 फॉर्म फैक्टर, इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर चिपसेट, दमदार बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 6 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। स्क्रीन में कंपनी ने इस लैपटॉप में 11।6-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत सिर्फ 17,990 रुपये रखी है, और ये लैपटॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। आइए हम जानते है इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में…

    Cosmos लैपटॉप कीमत व ऑफर
    आप इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप की कीमत सिर्फ 17,990 रुपये है, और फ्लिपकार्ट पर आपको इस लैपटॉप के खरीद पर ऑफर भी दिया जा रहा है। ऑफर के तहत HDFC कार्ड होल्डर्स को 1800 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर भी ग्राहकों को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा।

    Cosmos लैपटॉप स्पेसिफिकेशन:
    कंपनी ने इसमें 11.6 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) आईपीएस मल्टी-टच डिस्प्ले है जिसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल है। लैपटॉप का डाइमेंशन 299x22x206mm का है और इसका कुल वजन 1.3kg है. कंपनी इसे सिंगल चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतार रही है।



    इस लैपटॉप में एक रेक्टंगुलर स्क्रीन, एक इन-बिल्ट स्टैंड और एक डीटैचेबल कीबोर्ड है जो आपको लैपटॉप और टैबलेट को अलग-अलग करने में मदद करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस लैपटॉप में Intel Celeron N4000 डुअल कोर प्रोसेसर है, जो कि Intel के UHD 600 ग्राफिक्स, 4GB DDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ है। इसमें विंडो 10 होम और 6 घंटे बैटरी बैकअप मिलता है।

    इस लैपटॉप में मिनी-एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक हेडफोन जैक, एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और एक चार्जिंग पोर्ट सहित कई आई/ओ पोर्ट दिया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 का सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में 0.7W के स्पीकर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है ।

    Share:

    MP : बीमार मां की दिन-रात सेवा के लिए बेटे ने छोड़ा अपर कलेक्टर का पद

    Wed May 19 , 2021
    भोपाल। बीमारी में जूझ रही अपनी मां की सेवा करने के लिए बेटा दफ्तर से छुट्टी ले या नौकरी तक छोड़ दे, यह तो समझा जा सकता है लेकिन मां की सेवा के लिए ज़िला कलेक्टर का पद ठुकराना आम तौर से सुनने वाली बात नहीं है। 2013 बैच के मध्य प्रदेश के कैडर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved