img-fluid

पहलगाम हमले पर अविमुक्तेश्वरानंद की सलाह, बोले- सरकार चाहे पाकिस्तान के खिलाफ हजार फैसले कर ले, लेकिन…

  • April 25, 2025

    ग्वालियर । ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Avimukteshwarananda Saraswati) ने पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (terrorist attack) की कड़े शब्दों में निंदा (Strongly condemn) किया है। कहा कि यह हमला दुखद है। इसके लिए जिम्मेदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने ऐसे हमलों से निपटने के लिए सरकार को एक सलाह भी दे डाली।

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि भारत को भी इजराइल की तरह कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। कहा कि कश्मीर के लिए तीन शब्द हैं काश्मीरियत, जम्हूरियत तथा इंसानियत। इसमें से कश्मीरियत तो सामने आई, लेकिन जम्हूरियत और इंसानियत कहीं नजर नहीं आई। जबकि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद इन शब्दों को आगे किया गया था।


    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए बदले की कार्रवाई करने की बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो पाकिस्तान के खिलाफ एक हजार फैसले कर ले, लेकिन अपने देश में भी जिम्मेदारों की पहचान कर कार्रवाई करना चाहिए।

    उन्होंने इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि गाजा में फिलिस्तिीनी ने उसके चार नागरिकों को अगवा कर मार डाला था। इसके बाद इजराइल ने गाजा का नामोनिशा तक मिटा दिया है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं पर इस प्रकार हो रहे हमलों को लेकर वह विचार कर रहे हैं। वह हिन्दुओं को शास्त्र के साथ शस्त्र का प्रशिक्षण भी देंगे।

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ को लेकर विपक्षी नेताओं के बयानों को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि कुंभ में शास्त्र विधि की अवहेलना हो रही थी। इसलिए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र में रहने वाले बहुसंख्यक हिन्दु है, इसलिए आज देश में सनातनी विचारधारा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब गाय की रक्षा के लिए वे स्वयं आगे आकर देश के 4123 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श गौशाला रामाधाम बनाकर गाय की सेवा करेंगे।

    Share:

    हिना खान आंतकी हमले के बाद दर्द में हैं, बोलीं- जिन्होंने ये किया, वो इंसान नहीं थे

    Fri Apr 25 , 2025
    मुंबई। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) इस समय अपने होमटाउन कश्मीर (Hometown Kashmir) में हैं और हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बुरी तरह टूट चुकी हैं। इस हमले में टूरिस्ट्स को धर्म पूछकर गोलियों से भून दिया गया, जिसमें 28 लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved