• img-fluid

    सिंधिया के हाथ से विमानन मंत्रालय गया, ग्वालियर से ‘उड़ गई’ एलायंस एयर

  • August 17, 2024

    • सरकारी एयरलाइंस एलायंस एयर ने ग्वालियर को बुकिंग चार्ट से ही हटाया, इंदौर का भी ग्वालियर से हवाई कनेक्शन टूटा
    • पहले कंपनी ने 18 अगस्त से सप्ताह में दो दिन इंदौर से ग्वालियर के बीच उड़ानों की बुकिंग शुरू की थी, अब बुकिंग करवा चुके यात्री भी हो रहे परेशान

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। ग्वालियर राजघराने से आने वाले मध्यप्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह बनाई है, लेकिन पहली बार जहां उनके पास उड्डयन और इस्पात मंत्रालय था, वहीं अब उनके पास संचार मंत्रालय का जिम्मा है। उड्डयन मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने गृहनगर ग्वालियर में नया एयरपोर्ट बनवाने से लेकर कई नई उड़ानें भी शुरू करवाई थीं, लेकिन सिंधिया के हाथ से उड्डयन मंत्रालय जाते ही अब ग्वालियर से उड़ानें छिनने लगी हैं। देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एलायंस एयर ने भी इसी क्रम में ग्वालियर से रुखसत ले ली है। कंपनी ने ग्वालियर से अपनी सभी उड़ानें बंद करने के साथ अपनी बुकिंग वेबसाइट के चार्ट से भी ग्वालियर का नाम हटा दिया है।

    एलायंस एयर द्वारा ग्वालियर से इंदौर और पूर्व में दिल्ली के लिए सीधी उड़ानों का संचालन किया जाता था। बताया जाता है कि सिंधिया के कहने पर ही एयरलाइंस ने अपने शेड्यूल में ग्वालियर को जोड़ा था। हालांकि शुरुआत से ही कंपनी को इस मार्ग पर पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे थे। इसके चलते कंपनी ने ग्वालियर से उड़ानें पहले सप्ताह में चार दिन और बाद में तीन दिन कर दी थीं। वहीं 1 अगस्त से कंपनी ने इंदौर से ग्वालियर की उड़ानों की बुकिंग भी बंद कर दी थी। बाद में इसे 18 अगस्त से सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार के लिए खोला गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। अब कंपनी की इंदौर सहित देश के किसी भी शहर से ग्वालियर के लिए कोई उड़ान नहीं है। आगे यह कब शुरू होंगी? शुरू होंगी भी या नहीं, इस बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि सिंधिया के पास उड्डयन मंत्रालय न होने के कारण एयरलाइंस में उनका दबदबा कम हुआ है, जिससे एयरलाइंस यात्रियों की कमी में भी जहां ग्वालियर से उड़ानें चला रही थी, अब बंद कर रही है।


    माधवराव सिंधिया के समय भी चलती थी इंदौर-ग्वालियर फ्लाइट
    इंदौर से ग्वालियर का हवाई कनेक्शन काफी पुराना रहा है। पूर्व में इंदौर से जब सिर्फ एयर इंडिया अपनी उड़ानों का संचालन करती थी। तब भी दिल्ली से फ्लाइट ग्वालियर होते हुए इंदौर आया करती थी और मुंबई जाती थी। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया केंद्रीय उड्डयन मंत्री थे। फ्लाइट का यह रूट कई सालों तक एयर इंडिया द्वारा संचालित किया जाता रहा। बाद में घाटे को देखते हुए कंपनी ने इसे बंद कर दिया था।

    इंदौर का ग्वालियर से हवाई संपर्क टूटा
    सिंधिया के मंत्री रहते कुछ समय के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने भी इंदौर से ग्वालियर के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत की थी, लेकिन पर्याप्त यात्री न मिल पाने के कारण नुकसान होता देख कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। इसके बाद सिर्फ एलायंस एयर की उड़ानों के कारण ही इंदौर से ग्वालियर के बीच हवाई संपर्क बना हुआ था। अब इसकी उड़ानें भी बंद हो जाने के कारण इंदौर का ग्वालियर से सीधा हवाई संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। इससे इंदौर से ग्वालियर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    ग्वालियर से 3 शहरों के लिए सिर्फ 8 उड़ानें
    नया एयरपोर्ट बनने के साथ ही कई सुविधाओं के बाद भी ग्वालियर उड़ानों के मामले में पिछड़ता जा रहा है। इस समय ग्वालियर से सिर्फ 2 एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो द्वारा कुल 8 नियमित उड़ानों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें चार आने वाली और चार जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। इंडिगो द्वारा ग्वालियर से दिल्ली और मुंबई तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली और बेंगलुरु के लिए उड़ानें संचालित की जा रही हैं। ये उड़ानें सुबह 8.05 बजे से दोपहर 3.45 के बीच चलती हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर कोई और उड़ान नहीं है।

    एयर टैक्सी इंदौर से ग्वालियर फ्लाइट शुरू करे तो मिल सकता है फायदा
    मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई एयर टैक्सी द्वारा अभी इंदौर और ग्वालियर सहित प्रदेश के आठ शहरों से उड़ानों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन अभी इंदौर से ग्वालियर के लिए सीधी उड़ान मौजूद नहीं है। एयर टैक्सी सिर्फ गुरुवार को ग्वालियर से भोपाल और खजुराहो के लिए संचालित होती है, वो भी अकसर यात्री न होने पर निरस्त कर दी जाती है। इंदौर से ग्वालियर के बीच एलायंस एयर की उड़ानें बंद होने के बाद एयर टैक्सी अगर इस मार्ग संचालित होती है तो यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और इससे कंपनी को भी फायदा होगा।

    Share:

    इंदौर में बाहुबली बनने चला था, प्रशासन ने सारे कारनामे खोले

    Sat Aug 17 , 2024
    तहसीलदार-पटवारी पर गोली चलाने वाले ने आदिवासियों की जमीन भी नोटरी पर बेची कलेक्टर के समक्ष कई डरे आवेदक पहुंचे इन्दौर। अरबिंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) की जमीन (land) से कब्जा हटाने पहुंचे तहसीलदार (Tehsildar) और पटवारियों (Patwaris) पर गोलियां चलाए जाने के बाद प्रशासन (Administration) ने सुरेश पटेल (suresh patel) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved