भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एयर इंडिया की फ्लाइट (air india flight) में महिला पर पेशाब करने वाले मामले तेजी से कार्रवाई करने की बात कही है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को 34 वर्षीय आरोपी शंकर मिश्रा (Accused Shankar Mishra) को गिरफ्तार कर लिया। उसने कथित तौर पर पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली (New York to Delhi) जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक वरिष्ठ नागरिक महिला पर पेशाब किया था।
सिंधिया ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि जो कार्रवाई चल रही उसके पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई तेजी से की जाएगी। कैरियर के सीईओ ने शनिवार को घटना से निपटने के लिए माफी जारी की और कहा कि चार केबिन क्रू और एक पायलट को डी-रोस्टर कर दिया गया है और उड़ानों में शराब परोसने की नीति की समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों ने पहले कहा था कि दिल्ली पुलिस ने मिश्रा को तकनीकी निगरानी के जरिए बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था।
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि पुलिस की हिरासत की याचिका खारिज कर दी। महिला ने एयर इंडिया को दी गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने चार जनवरी को उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। बता दें, भारत में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय फर्म वेल्स फारगो के साथ काम करने वाले शंकर मिश्रा को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने पिछले नवंबर में न्यूयॉर्क-मुंबई की उड़ान में एक महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved