इंदौर। 22 दिसंबर को केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू इंदौर आ रहे हैं। मंत्री के तौर पर यह उनका पहला इंदौर दौरा होगा। वे एयरपोर्ट पर 45 मिनट रहेंगे और इस दौरान वे यहां तैयार हुए नए एटीसी टावर, फायर स्टेशन और गार्बेज प्लांट का उद्घाटन करते हुए इंदौर को तीन सौगातें देंगे। मंत्री के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर तैयारियों का दौर तेज है। छुट्टी के दिनों में भी अधिकारी-कर्मचारी सुबह से रात तक मंत्री के दौरे की तैयारियों में तैनात नजर आ रहे हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मंत्री नायडू 22 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगे। यहां उतरने के बाद वे एटीसी टावर, फायर स्टेशन और गार्बेज प्लांट का उद्घाटन करेंगे। सांसद ने बताया कि यह गार्बेज प्लांट उनके प्रयासों से सीएसआर फंड के तहत तैयार करवाया गया है। इसके शुरू होने के साथ ही इंदौर एयरपोर्ट प्रदेश का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा जो जीरो वेस्ट होगा। अब तक एयरपोर्ट से निकलने वाला कचरा नगर निगम द्वारा उठाया जाता है, लेकिन गार्बेज प्लांट शुरू हो जाने से एयरपोर्ट अपने कचरे का निपटान खुद करने लगेगा। साथ ही एटीसी टावर के शुरू होने से एयरपोर्ट एक ही समय में अपेक्षाकृत ज्यादा विमानों को उतारने और उड़ान भरने में मदद देने की क्षमता बढ़ जाएगी।
उज्जैन से आकर शहर के दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सांसद ने बताया कि मंत्री इंदौर एयरपोर्ट से निकलकर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए सीधे उज्जैन जाएंगे। वहां से लौटने के बाद वे इंदौर के गांधी हॉल में स्थित साहित्यिक आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद सांसद के एनजीओ इंवेस्ट इंदौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें नए स्टार्टअप और आईटी सेक्टर को लोगों को बढ़ावा देने पर काम किया जाता है। इसके बाद वे एयरपोर्ट पहुंचकर हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved