• img-fluid

    नजरें चुराईं-इग्नोर किया, गठबंधन टूटने के बाद विधानसभा में आसपास दिखे नीतीश और तेजस्वी

  • February 12, 2024

    नई दिल्ली: बिहार के मौसम में तो सर्दी का दौर जारी है लेकिन आज बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है. नीतीश कुमार के RJD से गठबंधन तोड़ने के बाद विधानसभा में NDA (National Democratic Alliance) गठबंधन को बहुमत साबित करना है. 2 साल सरकार में एक साथ काम करने के दौरान नीतीश और तेजस्वी कई बार एक साथ नजर आएं है.

    लेकिन आज दोनों सदन में एक दूसरे से नजरे चुराते दिख रहे हैं. दराअसल आज बिहार की विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है जिसको लेकर दोनों नेता सदन में मौजूद हैं. नितीश कुमार और तेजस्वी यादव की कुर्सी पास पास है, ऐसे में दोनों नेता एक-दूसरे से नजरे चुराते और एक-दूसरे इग्नोरहुए करते दिखाई दिए.


    RJD का प्रदर्शन
    नीतीश कुमार से झटका मिलने के आज RJD कार्यकर्ता पटना प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शन करते हुए RJD कार्यकर्ता बिहार विधानसभा के मेन गेट तक पहुंच गए. जहां उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई है. वहीं इस गहमा-गहमी को देखते हुए विधान सभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, विधानसभा के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. RJD के कई कार्यकर्ताओं को बिहार पुलिस ने हिरास में भी लिया है.

    नीलम देवी और चेतन आनंद किसके खेमें में?
    RJD के शक्ति यादव ने आरोप लगाए कि नीलम देवी और चेतन आनंद को धमकी दी गई है और दोनों विधायको JDU के मुख्य सचेतक के कमरे में बिठाया गया है. इसके अलावा JDU और BJP के भी कई ऐसे विधायक हैं जिनसे संपर्क नहीं हो पाया है.

    बहुमत के लिए कितनी सीटों की दरकार
    नीतीश कुमार के आने के बाद NDA गठबंधन में 128 सीट हो गई हैं, वहीं महागठबंधन के पास कुल 114 सीट हैं. बिहार में सराकर बनाने के लिए 243 सीटों में से 122 सीटों की जरुरत होती है. लेकिन दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं.

    Share:

    रोजगार मेले में PM मोदी बोले- 10 साल में BJP ने दी 1.5 गुना ज्यादा सरकारी नौकरियां

    Mon Feb 12 , 2024
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी सोमवार को रोजगार मेले के तहत हाल ही में भर्ती किए गए एक लाख से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र बांटे. जिन 1 लाख युवाओं को जॉब लेटर बांटे गए हैं उनकी केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों के विभागों भर्तियां हो रही हैं. लोकसभा चुनाव से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved