ट्रेन की स्पीड बढ़ी, दोनों ओर से चलने का समय घटाया
इन्दौर। लॉक डाउन के बाद शुरू की गई अवन्तिका एक्सप्रेस अब 35 मिनट कम समय में इंदौर पहुंच जाएगी। ट्रेन की स्पीड बढ़ाकर यात्रा का समय घटा दिया गया है। पहले यह ट्रेन मुंबई से इंदौर 14 घंटे 5 मिनट में पहुंचती थी, लेकिन अब यह 13 घंटे में इंदौर आ जाएगी।
इंदौर से मुंबई के बीच लंबे समय से चल रही अवन्तिका एक्सप्रेस इंदौर की महत्वपूर्ण ट्रेनों में शामिल है। इस ट्रेन को अब एलएचबी कोचेस से चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को आरामदायक यात्रा का लाभ मिल सके। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में समय-समय पर अपग्रेडेशन करता रहता है। अब रेलवे ने इस ट्रेन की स्पीड अपग्रेड की है। इसके बाद ट्रेन के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।
अब 27 जनवरी से मुंबई से चलने वाली अवन्तिका एक्सप्रेस शाम 7.10 बजे की बजाय रात 8.55 बजे रवाना होगी और इंदौर सवा 9 बजे की बजाय 9.55 बजे पहुंचेगी। नए समय में इंदौर पहुंचने में 65 मिनट कम समय लगेगा। वहीं बीच के स्टेशनों पर ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है। इसी तरह इंदौर से शाम सवा 4 बजे चलने वाली अवन्तिका एक्सप्रेस 28 जनवरी से शाम 5 बजे रवाना होगी और सुबह 6.30 बजे मुंबई पहुंच जाएगी। पहले यह सुबह 6.10 बजे मुंबई पहुंचती थी। हालांकि इंदौर से जाने में मात्र 25 मिनट ही यात्रा समय में कटौती होगी। इंदौर से जाते समय उज्जैन में ट्रेन का नया समय शाम 6.20, रतलाम 8, बड़ौदा रात 12.25 एवं सूरत 2.22, वलसाड 3.25 बजे रहेगा, जबकि वापसी में यह ट्रेन उज्जैन में अपने नए समय सुबह 8 बजे पहुंचेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved