कामाख्या एक्सप्रेस में भी अच्छी बुकिंग
इंदौर। पूरे साढ़े 6 महीने बाद आज से मुंबई के लिए शुरू हो रही अवन्तिका एक्सप्रेस पैक हो गई है। सामान्य कोटा तो फुल है ही, वहीं तत्काल कोटे में भी अभी तक बर्थ की बुकिंग हो रही है। वहीं गुवाहाटी के लिए चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस भी आज से शुरू हो रही है। इस ट्रेन को भी यात्रियों का
अच्छा रिस्पांस मिला है।
मुंबई के लिए अभी तक इन्दौर से कोई सीधा कनेक्शन नहीं था। यहां तक कि बड़ौदा और सूरत के लिए भी कोई ट्रेन नहीं होने से गुजरात की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी। आज से अवन्तिका एक्सप्रेस को शुरू किया जा रहा है। आज सुबह 10 बजे तक ट्रेन लगभग पूरी पैक हो गई थी। पिछले दिनों जिन ट्रेनों को शुरू किया गया, उनको पहले दिन उतना रिस्पांस नहीं मिला, जितना आज अवन्तिका एक्सप्रेस को मिल रहा है। इस ट्रेन के स्लीपर कोच में मात्र 3 सीटें खाली हैं तो थर्ड एसी में 142 सीटें खाली पड़ी हैं। सेकंड एसी में मात्र 9 सीटें खाली हैं। हालांकि कोरोना के कारण यात्री अभी एसी में यात्रा करने से परहेज ही कर रहे हैं। इसके पहले दोपहर 1.55 बजे रवाना होनेे वाली कामाख्या एक्सप्रेस को भी पहले दिन अच्छा रिस्पांस मिला है। इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 307 सीटें खाली हंै और सेकंउ एसी मे भी जगह है। हालांकि यह लंबी दूरी की ट्रेन हैं, इसलिए आधी ही भर पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से आधी से ज्यादा ट्रेन भर जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved