इन्दौर। इन्दौर से करीब 5 महीने बाद ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले दौर में अवन्तिका और क्षिप्रा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। स्टेशन प्रबंधन को तैयारी रखने को कहा गया है। माना जा रहा है कि 10 सितम्बर के आसपास ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी मिल सकती है। इसके बाद दूसरी अन्य ट्रेनों को भी शुरू किया जाएगा।
पिछले दिनों रतलाम मंडल के डीआरएम विनित गुप्ता ने इन्दौर से ट्रेन चलने की संभावना जताई थी और बताया था कि पहले दौर में चार से पांच ट्रेनों को शुरू किया जा सकता है। अभी पश्चिम रेलवे के मुख्यालय से अवन्तिका और क्षिप्रा एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी करने के आदेश स्थानीय प्रबंधन को दिए हैं। हालांकि स्थानीय प्रबंधन का कहना है कि इन दोनों ट्रेनों के साथ-साथ कुछ अन्य ट्रेन के रैक भी तैयार रखे गए हैं और जैसे ही मुख्यालय से तारीख आएगी, वैसे ही हम ट्रेन चला देंगे। बताया जा रहा है कि 10 सितम्बर तक अवन्तिका और क्षिप्रा एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा सकता है। इसके बाद दूसरे दौर में पटना, मालवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। फिलहाल इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा और इनका समय पूर्ववत ही रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved