img-fluid

ट्रैक धंसने के कारण अवंतिका और दौंड ट्रेनें निरस्त, शांति बदले हुए रूट से आई

September 18, 2023

  • रविवार रात जाने वाली मुंबई दुरंतो सोमवार सुबह गई

इन्दौर (Indore)। रतलाम-गोधरा रेलखंड में अमरगढ़-पंचपीपलिया स्टेशनों के बीच तेज बारिश के कारण ट्रैक धंसने से दिल्ली-मुंबई मेन लाइन के अलावा इंदौर आने-जाने वाली ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। फिलहाल एक ही लाइन से दोनों तरफ की ट्रेनों को बारी-बारी से निकाला जा रहा है और कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। 17 सितंबर को इंदौर से चलने वाली इंदौर-दौंड और इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। ट्रेनें रद्द होने, मार्ग बदलने और शॉर्ट टर्मिनेट होने से हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। रविवार सुबह इंदौर आने वाली दौंड एक्सप्रेस रात में इंदौर आई।


रेलवे के अनुसार 18 सितंबर को दौंड से इंदौर के लिए रवाना होने वाली दौंड-इंदौर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। 17 सितंबर को मुंबई से इंदौर आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई। 17 सितंबर को इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस तय समय रविवार रात नौ बजे रवाना नहीं की जा सकी। यह ट्रेन सोमवार सुबह छह बजे इंदौर से रवाना हुई। 16 सितंबर को इंदौर से रवाना हुई इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद तक ही गई और वहां उसे शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया। इसी तरह 17 सितंबर को गांधीनगर से इंदौर के रवाना हुई शांति एक्सप्रेस को अहमदाबाद से परिवर्तित रूट (अहमदाबाद, पालनपुर, अजमेर, चित्तौडग़ढ़ और रतलाम) से इंदौर की ओर लाया गया। रविवार को दौंड से इंदौर के लिए रवाना की गई ट्रेन को कल्याण, खंडवा, इटारसी, भोपाल और बैरागढ़ के रास्ते इंदौर लाया जाएगा। इसी तरह रविवार को चली इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस को रतलाम, चित्तौडग़ढ़ और असारवा होते हुए चलाया गया।

Share:

नर्मदा के तेज बहाव से मोरटक्का पुल उधड़ा

Mon Sep 18 , 2023
डामर की सडक़ और दोनों तरफ की जालियां बहीं, पानी उतरा, लेकिन अभी शुरू नहीं होगा ट्रैफिक इंदौर। बीते कुछ दिन में हुई मूसलधार बारिश ने इंदौर-इच्छापुर रोड (Indore-Ichchapur Road) पर मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बने एक किलोमीटर लंबे पुल की तह उघाडक़र रख दी है। पुल की स्लैब पर बनाई गई डामर की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved